Akshay Kumar vs Aamir Khan: अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' आई और रिलीज होते ही एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ने लगी. फिल्म ने 18 दिनों में सैक्निल्क के मुताबिक, 177 करोड़ रुपये के ऊपर कमा लिए. फिल्म साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई, लेकिन अचानक से फिल्म की कमाई में ब्रेक लग गया.
अक्षय कुमार की फिल्म की कमाई में ब्रेक लगाने का काम किसी और ने नहीं बल्कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने किया. उनकी फिल्म 'सितारे जमीन पर' के रिलीज होते ही 'हाउसफुल 5' की कमाई में अचानक रुकावट आ गई. फिल्म को कितना नुकसान पहुंचा है ये जानने के लिए, इसकी तुलना इस साल आई पिछली कुछ बड़ी फिल्मों के थर्ड संडे कलेक्शन में आई कमी से करते हैं.
सेंकेंड संडे और थर्ड संडे कलेक्शन में आई कमी
नीचे टेबल में आप देख सकते हैं कि इस साल रिलीज हुई ती सबसे बड़ी फिल्मों में जहां छावा के सेकेंड और थर्ड संडे कलेक्शन में 39.75 प्रतिशत की कमी आई तो वहीं रेड 2 के दोनों संडे कलेक्शन में 51.91 करोड़ रुपये कमी आई.
अगर हाउसफुल 5 की कमाई में कमी देखें तो ये चौंकाती है, क्योंकि इसकी कमाई में करीब 70 प्रतिशत की कमी आई है.
| फिल्म | सेकेंड संडे कलेक्शन (करोड़ रुपये में) | थर्ड संडे कलेक्शन (करोड़ रुपये में) | कमाई में कमी (प्रतिशत में) |
| छावा | 40 | 24.25 | 39.75 |
| रेड 2 | 11.75 | 5.65 | 51.91 |
| हाउसफुल 5 | 11.5 | 3.5 | 69.56 |
'सितारे जमीन पर' ने पहुंचाया 'हाउसफुल 5' को नुकसान!
ऊपर टेबल में जो आंकड़े दिख रहे हैं उनसे साबित होता है कि हाउसफुल 5 की कमाई में सबसे तेजी से गिरावट आई है. ऐसा क्यों हुआ तो इसका जवाब सीधे-सीधे यही निकलता है कि आमिर खान की फिल्म को करीब 6000 स्क्रीन्स में रिलीज किया गया है, जिस वजह से हाउसफुल 5 के स्क्रीन घटे हैं.
इसके अलावा, आमिर खान की फिल्म चार दिन में ही 67 करोड़ रुपये के ऊपर कमाई कर चुकी है और इसकी संडे की कमाई करीब 28 करोड़ रुपये के आसपास रही. जाहिर है कि जो दर्शक हाउसफुल 5 देखने जा सकते थे, उनके पास एक दूसरी फिल्म का विकल्प आया और उन्होंने उसे तवज्जो ज्यादा दी.
कितनी कमाई कर चुकी है हाउसफुल 5?
हाउसफुल 5 ने आज 18वें दिन (Housefull 5 Box Office Collection Day 18) रात 10:20 बजे तक सैक्निल्क के मुताबिक, 1.08 करोड़ रुपये ही कमा पाई है. और फिल्म का टोटल कलेक्शन 177.18 करोड़ हो गया है. ये फिल्म का अभी तक का किसी एक दिन किया गया सबसे कम कलेक्शन है.
(नोट: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ा पूरा डेटा सैक्निल्क के मुताबिक है.)