Chitrangada Singh Experience With Akshay Kumar: बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने हाउसफुल-5 में अक्षय कुमार के साथ फिर से काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया.

हाल ही में फिल्म 'हाउसफुल 5' में सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ फिर से काम करने पर चित्रांगदा ने बताया कि जो पहले फॉर्मल वर्किंग रिलेशन था, वो अब एक अच्छी दोस्ती में बदल गया है.

चित्रांगदा ने शेयर किया अक्षय के साथ काम का एक्सपीरियंस

'खिलाड़ी कुमार' के साथ दोबारा काम करने के एक्सपीरियंस पर बात करते हुए एक्ट्रेस आईएएनएस को बताया, "मुझे लगता है कि वह खुद का एंटरटेन करने के लिए सेट पर शरारतें करते हैं. वह खुद बोर हो जाते हैं. लेकिन, उनकी एनर्जी बिल्कुल वैसी ही है, जैसी पिछली फिल्म के दौरान थी. जब मैंने पिछली बार उनके साथ काम किया था, तब हमारे बीच में इतनी दोस्ती नहीं थी. वह रिलेशन फॉर्मल भी था. अब हम दोस्त बन गए हैं.''

अक्षय प्रोफेशनली और पर्सनली सबकी करते हैं मदद

एक्ट्रेस उनके मिलनसार और गाइडेंस नेचर के बारे में तारीफ करते हुए कहती हैं - 'अक्षय पर्सनली और प्रोफेशनली दोनों तरह से बहुत मदद करते हैं. मुझे लगता है कि मैं किसी भी एडवाइस के लिए उन्हें कभी भी कॉल कर सकती हूं. यहां तक ​​कि सेट पर भी, वह मुझे बहुत समझाते रहते हैं. मैं उनसे अक्सर पूछती रहती थी, क्या मुझे यह अलग तरीके से करना चाहिए? क्या यह बहुत ज्यादा है? क्या मुझे कम काम करना चाहिए?'

डेविड धवन की फिल्म में किया था अक्षय के साथ पहली फिल्म

चित्रांगदा सिंह ने 2011 में डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे रोहित धवन द्वारा डायरेक्टेड कॉमेडी फिल्म "देसी बॉयज" में अक्षय कुमार के साथ काम किया था, जिसमें जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी थे.

तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें दो क्लाइमेक्स हैं. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत बनाया है.

हाउसफुल की ये सीरीज आ रही ऑडियन्स को बेहद पसंद

‘हाउसफुल’ सीरीज की पहली फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी. दूसरी फिल्म 2012 में आई. इन दोनों का निर्देशन साजिद खान ने किया था. ‘हाउसफुल 3’ 2016 में रिलीज हुई, जिसे साजिद-फरहाद ने निर्देशित किया. चौथी फिल्म 2019 में आई और इसका निर्देशन फरहाद सामजी ने किया था.