Ballerina Box Office Collection Day 4: इस समय बॉक्स ऑफिस की बात करते ही सबसे पहले दिमाग में अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' का नाम आता है. साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार हो चुकी ये फिल्म एक के बाद एक कई बड़े रिकॉर्ड बना भी चुकी है और तोड़ भी चुकी है.
हालांकि, फिल्म ने 10 दिन कमाई में जो शानदार प्रदर्शन किया वो 11वां दिन आते-आते कमजोर होते दिखा. इस बीच एक ऐसी फिल्म भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है जिसका अपना एक फैन बेस है वो भी एक दशक से पुराना. इस फिल्म ने सिर्फ 3 दिन में वो कर दिखाया है जो 'हाउसफुल 5' 11 दिनों में नहीं कर पाई.
हम बात कर रहे हैं कल्ट एक्शन फिल्म सीरीज 'जॉन विक' के स्पिन-ऑफ 'बैलेरीना' की, जो 13 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक दुनियाभर में कितनी कमाई कर ली है और कैसे अक्षय कुमार की फिल्म को पटखनी दे दी है.
'बैलेरीना' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, पहले दिन 1.73 करोड़, दूसरे दिन 2.67 करोड़, तीसरे दिन 2.35 करोड़ रुपये कमाए. तो वहीं चौथे दिन फिल्म ने 10:45 बजे तक 70 लाख कमाते हुए टोटल 7.45 करोड़ रुपये कमा लिए है. आज की कमाई से जुड़ा आंकड़ा फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
बैलेरीना vs हाउसफुल 5
'हाउसफुल 5' ने इंडिया में अभी तक 167 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है और वर्ल्डवाइड 244.46 करोड़ रुपये का. तो आप सोच रहे होंगे कि 'बैलेरीना' कैसे 'हाउसफुल 5' पर भारी पड़ रही है, तो बता दें कि सैक्निल्क के मुताबिक, हॉलीवुड फिल्म की वर्ल्डवाइड 3 दिनों की कमाई 790 करोड़ रुपये हो चुकी है.
एक तरफ जहां 'हाउसफुल 5' में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और नाना पाटेकर जैसे एक्टर्स के होने के बावजूद ये फिल्म वीकडेज में कमजोर प्रदर्शन करने लगी है, तो वहीं कीनू रीव्स और एना डि आरमस की एक्शन फिल्म को खूब देखा जा रहा है.
बैलेरीना के बारे में
जॉन विक सीरीज की 4 फिल्में आने के बाद इसका पहला स्पिन ऑफ 'द कॉन्टिनेंटल' सीरीज के तौर पर रिलीज किया गया. अब इसकी दूसरी स्पिन-ऑफ 'बैलेरीना' को रिलीज किया गया है. मेकर्स ने इस फिल्म सीरीज के दर्शकों की पसंद और एक्साइटमेंट को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म को उतारा है, जिसमें कीनू रीव्स की भी फिर से वापसी हुई है.