Mika Singh On Kamal Kaur Bhabhi Murder: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या कर दी गई. कुछ सिखों ने संस्कृति के नाम पर इंफ्लुएंसर की हत्या कर दी. इस पर सिंगर मीका सिंह का गुस्सा फूटा है. मीका सिंह ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वे कमल कौर भाभी के हत्यारों पर भड़कते नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने पंजाब सरकार से इन कातिलों के खिलाफ सख्त एक्शन लिए जाने की मांग की है.

वीडियो में मीका सिंह कहते हैं- 'क्या ये हमारी कौम के लिए गर्व की बात है, मेरा खुद का नाम मीका सिंह है, मैं एक सिख परिवार से आता हूं, मुझे इस पर गर्व करना चाहिए क्या दो निहंगों ने मिलकर  कमल कौर भाभी की मर्डर कर दिया क्या इस पर शाबाशी देनी चाहिए. हमारी कौम योद्धाओं को पैदा करने वाली कौम है, ना कि हम लोग निहत्थों और महिलाओं पर हाथ उठाने वाले लोगों में से आते हैं.'

सरकार से की एक्शन की अपीलमीका सिंह ने आगे कहा- 'हमारी कौम ऐसा नहीं मानती, हम जरूरतमंदों के लिए लंगर करने के लिए जाने जाते हैं. अगर ये लोग वाकई बुरी चीजों को खत्म करना चाहते हैं, तो पंजाब में एक्टिव गैंगस्टरों को निशाना बनाएं इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि लोगों में डर खत्म हो सके. मैं पंजाब सरकार, खासकर भगवंत मान जी से रिक्वेस्ट करता हूं कि इन्हें काबू करें. हमारा कोई हक नहीं बनता कि हम किसी की जान लें. पुलिस और कानून मौजूद हैं, हमें कानून हाथ में लेने की जरूरत नहीं है.' 

पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्जसोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या के मामले में अब तक पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है. इनमें अमृतपाल सिंह मेहरून, उसके दो कथित साथी निमारतजीत सिंह और जसप्रीत सिंह (दोनों निहंग), रंजीत सिंह और एक अनजान शख्स शामिल हैं.