Housefull 5 Box Office Collection Day 21: अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की फिल्म 'हाउसफुल 5' रिलीज होने के 3 हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपने पैर जमाए हुए हैं. फिल्म आज बॉक्स ऑफिस पर अपने 21वें दिन के लिए बिजनेस कर रही है और 'सितारे जमीन पर' के आने के बावजूद दर्शक बटोरने में सफल हो पा रही है.
तो चलिए पहले ये जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक इंडिया में और वर्ल्डवाइड कितनी कमाई कर ली है. साथ ही, ये भी जानेंगे कि फिल्म के जरिए अक्षय कुमार ने वो कौन से 3 रिकॉर्ड बना दिए हैं जो इस साल और कोई भी एक्टर नहीं कर पाया.
'हाउसफुल 5' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म की 20 दिनों की कमाई से जुड़े ऑफिशियल आंकड़े अपने इंस्टा हैंडल से शेयर किए हैं जिसके मुताबिक, फिल्म ने 20 दिन में 191.79 करोड़ रुपये बटोर लिए थे.
फिल्म की 21वें दिन की कमाई पर नजर डालें तो शाम 10:25 बजे तक सैक्निल्क के मुताबिक, ये 85 लाख रुपये हो चुकी है. इसके साथ फिल्म टोटल 192.64 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. बता दें कि आज की कमाई से जुड़ा आंकड़ा फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
'हाउसफुल 5' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
अक्षय कुमार की फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, 20 दिनों में दुनियाभर में 272.15 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है. हालांकि, फिल्म का बजट काफी ज्यादा है. इसे 350 करोड़ रुपये में बनाया गया है. यानी फिल्म अभी बजट निकालने से काफी दूर है.
'हाउसफुल 5' के साथ अक्षय कुमार के नाम ये 3 बड़े रिकॉर्ड
अक्षय कुमार ने सिर्फ 3 हफ्ते में 3 बड़े माइलस्टोन पार कर लिए हैं. पहला माइलस्टोन ये कि ये फिल्म इस साल घरेलू मार्केट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है.
इसके अलावा, साल 2025 में छावा के बाद यही एक ऐसी फिल्म है जिसने वर्ल्डवाइड 272 करोड़ रुपये के ऊपर कमाए हैं. इसने 'रेड 2' के 237 करोड़ रुपये के कलेक्शन को पीछे करते हुए ये रिकॉर्ड बनाया है.
अक्षय कुमार इस साल अकेले ऐसे एक्टर बनकर उभरे हैं जिनकी 3 फिल्में सिर्फ 6 महीने में रिलीज हुईं, पहली स्काई फोर्स, दूसरी केसरी 2 और तीसरी हाउसफुल 5, और तीनों ने ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा आराम से पार कर लिया है.