Diljit Dosanjh-Hania Aamir Sardar Ji 3: दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है. फिल्म 27 जून को रिलीज होने वाली हैं. हालांकि, फिल्म ओवरसीज ही रिलीज होगी. फिल्म इंडिया में रिलीज नहीं होगी. फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आने वाली हैं. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के साथ ही दिलजीत दोसांझ को बायकॉट किया जा रहा है.
बहुत लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि, इसी बीच राखी सावंत हानिया आमिर के सपोर्ट में आ गई हैं. उन्होंने हानिया आमिर के लिए खास पोस्ट किया है.
हानिया के सपोर्ट में राखी सावंत
राखी सावंत ने हानिया आमिर और दिलजीत के गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'बधाई हो स्वीटहार्ट. हानिया आमिर. मैं बहुत खुश हूं. फाइनली अब तुम बॉलीवुड फिल्मों में आ गई हो. बधाई हो दिलजीत दोसांझ.'
दूसरे पोस्ट में राखी ने लिखा, 'हर किसी को ये फिल्म देखनी चाहिए. सरदार जी 3 हानिया आमिर डेब्यू करने वाली हैं. हर किसी को उनकी सराहना करनी चाहिए. वो मेरी फेवरेट हैं. ऑल द बेस्ट. बधाई हो हानिया.'
बता दें कि पहलगाम अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तानी आर्टिस्ट को इंडिया में बैन कर दिया था. हानिया आमिर की कास्टिंग इस हमले से पहले ही हो गई थी. फिल्म की शूटिंग तक पूरी हो गई थी. पहलगाम अटैक के बाद कहा जा रहा था कि फिल्म को दोबारा शूट किया जाएगा. हालांकि, अब फिल्म हानिया के साथ ही रिलीज हो रही है. फिल्म में हानिया लीड रोल में हैं. हानिया की कास्टिंग को लेकर विवाद हो रहा है. इसी कारण से फिल्म इंडिया में रिलीज नहीं हो रही हैं. यहां तक कि यूट्यूब पर भी फिल्म के ट्रेलर को रिलीज नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें- Son Of Sardaar 2 Teaser Out: 'पाजी कभी हंस भी लिया करो', अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का धांसू टीजर हुआ रिलीज