बॉलीवुड अभिनेता राहुल बोस हाल ही में 5 स्टार होटल में 2 केले के 442 रुपये बिल के कारण सुर्खियों में आ गए थे. चंडीगढ़ के इस होटल को अब ये महंगा पड़ा है. इस मामले में राहुल का वीडियो वायरल होने के बाद एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने CGST के सेक्शन 11 के उल्लंघन पर JW Marriott होटल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.


राहुल बोस हाल ही में राहुल चंड़ीगढ में किसी फिल्म की शूटिंग करने के लिए पहुंचे थे. ऐसे में उन्होंने एक होटल में स्टे किया था. होटल के एक ब‍िल ने राहुल को हैरान कर दिया. राहुल बोस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कैसे एक आलीशान होटल में दो केले का बिल 442 रुपये होता है.





राहुल के शेयर करते ही उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगा. जिसके बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चंड़ीगढ के ड‍िप्टी कम‍िश्नर, एक्साइज-टैक्सेशन कमिश्नर मंदीप स‍िंह बरार ने होटल J W Marriott के ख‍िलाफ उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए थे. अब होटल पर कार्रवाई हो गई है और उस पर जबरदस्त फाइन भी ठोका गया है.





राहुल के वायरल वीडियो की बात करें तो वीडियो में वह कह रहे थे कि कौन कहता है कि फल आपकी जिंदगी के लिए नुकसानदायक नहीं हैं? मैं शूटिंग की वजह से फाइव स्टार होटल में ठहरा हुआ था. यहां वर्कआउट के बाद मैंने खाने के लिए दो केले ऑर्डर करे. केले के साथ एक बिल भी सामने आया, जिसमें दो केले पर जीएसटी लगाते हुए बिल बना 442 रुपये.