मुंबई: बॉलीवुड रैपर हनी सिंह का सुपरहिट गाना 'धीरे धीरे से' ने 20 करोड़ से ज्यादा लोगों ने यू-ट्यूब पर देखा, जो भारतीय संगीत में एक नया रिकॉर्ड है. यह गाना फिल्म 'आशिकी' के गाने का रीमेक वर्जन है, जिसमें खूबसूरत संगीत के साथ ही यह गाना अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री सोनम कपूर पर फिल्माया गया है. साथ ही गाने में हनी सिंह ने रैप किया है

.

यह गाना यू-ट्यूब पर 20 करोड़ व्यूज के साथ ही सुपरहिट गानों की लिस्ट में आ गया है. इसके पहले भी हनी सिंह के 'ब्लू आइस', 'देसी कलाकार', 'अंग्रेजी बिट' जैसे कई सुपरहिट गाने आ चुके हैं.