Honey Singh On Shah Rukh Khan: रैपर हनी सिंह (Honey Singh) बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक से एक सुपरहिट गाने दे चुके हैं. 'लुंगी डांस', 'हुक्का बार', 'देसी कलाकार', 'चार बोतल वोडका' और 'ब्लू आईज़' जैसे गाने काफी पॉपुलर हुए.  हनी सिंह, अक्षय कुमार से लेकर शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुके हैं.  इस बीच रैपर ने बताया कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को उनके हिट सॉन्ग चार बोतल वोडका (Chaar Botal Vodka) को बकवास बताया था.


शाहरुख खान ने हनी सिंह को किया सपोर्ट 
कर्ली टेल्स को दिए एक इंटरव्यू में हनी सिंह ने बताया, 'चार बोतल वोडका 2013 में बना था. जब मैं ऑस्ट्रेलिया टूर पर शाहरुख खान के साथ. पंजाबी कम्यूनिटी ने वहां बहुत प्रोटेस्ट किया. कुछ लोगों ने कहा कि ये पंजाबी कल्चर का नाम खराब कर रहा हूं और ये वहां नहीं आएगा. शाहरुख भाई ने बोला कि ये नहीं आएगा तो टूर नहीं होगा. आखिरकार, वो टूर हुआ. मुझे बोला कि तू इसे दिल पर मत ले. 500 लोग प्रोटेस्ट कर रहे, लेकिन 15000 लोग तो पागल हो रहे हैं तेरे लिए. मेरा दिल टूट गया.' 


ऐसे तैयार हुआ चार बोतल वोडका गाना
हनी सिंह ने आगे बताया कि चार बोतल वोडका गाना कैसे बना. उन्होंने कहा, 'मैं रूम में गया और मेरे साथ एक कोरियोग्राफर एक और एक डांसर था. मैंने एक बोतल खोली. हम तीनों ने एक बोतल खत्म की. मैंने लैपटॉप खोला और मैंने फिर बीट बनाई. दूसरी बोलत खत्म हुई, फिर तीसरी बोतल. मैंने लाइन लिखी- चार बोतल वोडका काम मेरा रोज का.' 


शाहरुख खान ने गाने को बताया बकवास
रैपर ने बताया कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने चार बोतल वोडका (Chaar Botal Vodka) गाने को बकवास कहा था. उन्होंने कहा, 'उस रात हम तीनों ने चार बोतल वोडका खत्म कर दी और गाना तैयार किया. अगली सुबह मैंने शाहरुख भाई को गाना सुनाया. मैंने कहा कि भाई रात को मैंने एक गाना बनाया है. सुनो. उन्होंने सुना और कहा कि ये बकवास गाना है चलेगा नहीं. मैंने कहा कि ये चलेगा और फिर गाना बड़ा हिट हुआ.' मालूम हो कि चार बोतल वोडका गाने का इस्तेमाल फिल्म रागिनी एमएमएस 2 में हुआ था, जो साल 2014 में रिलीज हुई थी. इस सॉन्ग को सनी लियोनी पर फिल्माया गया था.


यह भी पढ़ें-Urvashi Rautela की हार्ट ब्रोकन पोस्ट देख यूजर्स ने किया ऋषभ पंत का जिक्र, ट्रोल होते ही एक्ट्रेस ने उठाया ये कदम