Honey Singh Documentary: मशहूर सिंगर और रैपर आज अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर रैपर ने अपने फैंस को एक तोहफा दिया है. हनी सिंह की लाइफ पर डॉक्यूमेंट्री बनाई जा रही है, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. हनी सिंह के जीवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री का एक टीजर जारी किया गया है जिसे देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं.


हनी सिंह की लाइफ पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री
हनी सिंह और नेटफ्लिक्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हनी सिंह स्टेज पर परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं और ऑडियंस उन्हें चीयर कर रही हैं. हनी सिंह कहते हैं, 'ये जो मेरी जिंदगी ऊपर वाले ने बनाई है और इसमें जो गहराई है. जिसने मुझे आज खुद की याद दिलाई है. कुछ यही बातें मैंने बताई हैं. गुल्लक तोड़ दी मैंने अपनी. आदत छोड़ दी मैंने अपनी, मत बोलना अब हनी बीमार है मेरी डॉक्यूमेंट्री तैयार है'.









ऑस्कर अवॉर्ड विनर गुनीत मोंगा करेंगी प्रोड्यूस 


रैपर हनी सिंह की लाइफ पर बनी डॉक्यूमेंट्री को मोजेज सिंह ने डायरेक्ट किया है और इसकी प्रोड्यूसर ऑस्कर अवॉर्ड विनर गुनीत मोंगा है. इस डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह की जर्नी दिखाई जाएगी कि कैसे वह देखते ही देखते देश से सबसे बड़े रैपर बन गए. इसके बाद वह कैसे बीमार होने की वजह से इंडस्ट्री से अचानक गायब हो गए. 


हनी सिंह ने दिए कई सुपरहिट गाने


बताते चलें कि हनी सिंह का असली नाम हिरदेश सिंह है. उन्होंने 2003 में एक पंजाबी रैपर के रूप में म्यूजिक की दुनिया में धमाल मचा दिया था. 'ब्राउन रंग', 'देसी कलाकार', 'ब्लू आईस' जैसे सुपरहिट गाने दिए. इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी कई गाने गा चुके हैं. हनी सिंह अपने करियर में बहुत तेजी से आगे बढ़े और फिर साल 2015 के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से गायब हो गए. हालांकि, अब उन्होंने हनी 3.0 म्यूजिक एल्बम से वापसी की है.


यह भी पढ़ें-Chhavi Mittal On Trolls: बच्चों को KISS करने पर बुरी तरह ट्रोल हुईं छवि मित्तल, भड़की एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब