Britney Spears Health: ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) के चाहने वालों की लिए बुरी खबर है. उनका नर्व डैमेज हो गया है और ये परेशानी उनकी बॉडी के दाहिने हिस्से में हुई है. चिंता की बात ये है कि ये एक लाइलाज बीमारी है, जिसका जिक्र करते हुए ब्रिटनी ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है. ब्रिटनी को जैसे ही अपनी इस बीमारी के बारे में पता चला वो तभी से ज्यादा से ज्यादा डांस कर रही हैं. ऐसा क्यों आगे बताते हैं.
गंभीर बीमारी से जूंझ रही हैं ब्रिटनी स्पीयर्स ब्रिटनी स्पीयर्स ने लेटेस्ट पोस्ट में लंबा-चौड़ा नोट लिखकर अपनी बीमारी के बारे में खुलकर सबकुछ बताया है. उन्होंने लिखा, 'मैं इस वक्त डांस कर रही हूं विक्टोरिया, हां, मेरे बॉडी के राइड साइड का नर्व डैमेज हो गया है. मुझे लगता है ऊपरवाले के अलावा इसका कोई और इलाज नहीं है. कई बार नर्व डैमेज तब होता है जब आपके ब्रेन में ठीक तरह से ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है, आपका ब्रेन लगभग बंद हो जाता है, नर्व डैमेज की वजह से बॉडी के पार्ट्स सुन्न पड़ने लगते हैं.'
सोशल मीडिया पर दी बीमारी की जानकारीइस पोस्ट में उन्होंने आगे बताया, 'मैं सप्ताह में 3 बार जग पाती हूं. मेरे हाथ पूरी तरह से सुन्न पड़ जाते हैं. इसकी वजह से बॉडी के दाहिने हिस्से में सुई की तरह चुभन होती है. मुझे सिर के ऊपरी हिस्से में काफी तकलीफ होती है. इसकी वजह से काफी टीस होती है और ये बेहद खौफनाक है.'
साथ ही उन्होंने कहा, 'फनी ये है कि जब मैं डांस करती हूं तो मुझे दर्द का एहसास नहीं होता है. ऐसा लगता है कि मेरा दिमाग मेरे अंदर के बचपन में कहीं खो जाता है. मैं चल फिर पाती थी वैसा भले ही अब न हो लेकिन सच में ईश्वर से मिली ताकत का एहसास होता है और फाइनली मुझे वो इलाज मिला जिससे मुझे गले से लेकर सिर तक ऑक्सीजन पहुंचने का पता लगता है.'
ये भी पढ़ें: