टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. हिना खान ने टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है. एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस लुक को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. इस बीच हिना खान का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.


दरअसल, हिना खान ने इंस्टाग्राम पर अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हिना अंग्रेजी बीट पर जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं. वीडियो में हिना खान के बैकग्राउंड में पिरामिड नजर आ रहा है, जिसके आगे एक्ट्रेस अंग्रेजी सॉन्ग ‘Traag’ पर जबरदस्त डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. 


इस वीडियो को शेयर करते हुए हिना खान ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है. हिना ने लिखा है- Cheap thrills once again at Sakara step pyramid.. वीडियो में हिना खान का बेहद ग्लैमरस अवतार देखने को मिल रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस का ये ग्लैमरस अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है. यही वजह है कि कुछ ही घंटों में हिना का ये लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है. हिना खान के फैंस उनके इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं.






बता दें कि टीवी की हॉट एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों इजिप्ट में बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल (Rocky Jaiswal) के साथ लंबी छुट्टियों पर निकल चुकी है. एक्ट्रेस इजिप्ट से लगातार अपनी नई-नई फोटो और वीडियो शेयर कर रही हैं.


Hina Khan Egypt Vacation: हिना खान इजिप्ट में कर रही हैं जमकर मस्ती, थक-हार के जमीन पर बैठे भी दे डाले कई पोज


साउथ सुपरस्टार 'सूर्या' की पत्नी 'ज्योतिका' हैं बेहद खूबसूरत, 'अक्षय खन्ना' के साथ इस फिल्म में कर चुकी हैं काम