पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) आज टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. देवो के देव महादेव (Devo Ke Dev Mahadev) से घर घर में माता पार्वती के रूप में पहचान बनाने वालीं पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) ने इंडस्ट्री में खूब काम किया है. टीवी के साथ साथ वो बड़े पर्दे पर भी काफी काम कर चुकी हैं. खासतौर से बंगाली और हिंदी सिनेमा में. इनकी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन निजी जिंदगी में पूजा ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं. खासतौर से तब जब 15 साल की उम्र में पूजा ने घर छोड़ने का फैसला लिया था. 

प्यार के लिए छोड़ा पिता का घरएक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) ने 15 साल की उम्र में बेहद बड़ा फैसला ले लिया था जो आगे चलकर गलत साबित हुआ. उस उम्र में पूजा किसी से प्यार करने लगी थीं और उन्होंने उस वक्त घर तक छोड़ दिया था. जिससे सबसे ज्यादा दुख पहुंचा उनके माता पिता को क्योंकि पूजा घर की इकलौती संतान थीं. अपनी जिंदगी में इतना बड़ा फैसला लेने के 4 - 5 सालों तक पूजा ना घर गईं और ना ही माता पिता से किसी तरह का कोई ताल्लुक रखा. 

जिंदगी में देखा बहुत बुरा दौरउस वक्त पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) के लिए वो फैसला बेहद गलत साबित हुआ. एक इंटरव्यू में पूजा ने इस पर खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया कि एक वक्त उनकी जिंदगी में ऐसा भी आया जब उन्हें भूखे पेट तक रहना पड़ा लेकिन तब उन्होंने ठान लिया था कि वो कुछ ऐसा करेंगी जिससे उनके माता पिता उन पर फिर से गर्व कर सकें. इस दौरान कई बार पूजा तनाव में आईं और जिंदगी से हारने लगीं. लेकिन उन्होंने खुद को मजबूत किया और फिर टीवी की दुनिया में कदम रखा. 2008 में उन्होंने तुझ संग प्रीत लगाई सजना शो में वृंदा नाम का किरदार निभाया. इसके बाद एक एक कर वो अच्छे शो से जुड़ती गईं और नाम कमाती गईं.

2013 में बदली किस्मतसाल 2013 पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) के लिए लकी साबित हुआ क्योंकि उन्हें मिला देवों के देव महादेव सीरियल में माता पार्वती बनने का मौका. और इस शो के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज भी उन्हें इस सीरियल के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है.  

ये भी पढ़ेंः 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' के मंच पर 'चुन्नीलाल' बन जैकी श्रॉफ ने छलकाया जाम, वीडियो देख आप 'देवदास' की यादों में चले जाएंगे

ये भी पढ़ेः शारिब हाशमी से लेकर दीपक डोबरियाल तक, साइड रोल्स निभाकर भी हीरो पर भारी पड़े ये एक्टर्स