अफगानिस्तान में चल रहे राजनैतिक गतिरोध पर पुरी दुनिया की नजर है. अफगानिस्तान की ऐसी स्थिति को देखकर भारत जैसा उसका दोस्त भी हैरान है. बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस हेमा मालिनी अफगानिस्तान के हालात पर चिंता जताई है. वह टीवी पर काबुल की तस्वीरों और वीडियो देखकर पर विचलित हो गई हैं. 


काबुल के ये हालात देखकर उन्हें साल 1974 में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'धर्मात्मा' की याद आ रही है. इस फिल्म का सॉन्ग 'क्या खूब लगती हो' को काबुल में ही शूट किया गया था. इसमें फिरोज खान भी थी. फिरोज खान पहले एक्टर-प्रोड्यूसर थे, जो सिनेमा के इतिहास में पहली बार बॉलीवुड को काबुल लेकर गए थे. धर्मात्मा' पहली हिंदी फिल्म भी थी जिसमें अफगानिस्तान की पारंपरिक लड़ाई को दिखाया गया था.


आज हेमा मालिनी साल 1974 में बनी इस फिल्म की शूटिंग के दिनों को याद कर रही हैं. वह काबुल से जुड़ी खूबसूरत यादों को शेयर कर रही हैं. ईटाम्स के मुताबिक, वह कहती हैं,"यह देखकर दुख हो रहा है कि वहां क्या हो रहा है और लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं. इसने एयरपोर्ट को बहुत ही डरावना बना दिया है."


काबुल एयरपोर्ट से जुड़ी यादें


हेमा मालिनी याद करती हैं, "मैं जिस काबुल को जानती थी वह बहुत खूबसूरत था और वहां का मेरा अनुभव बहुत अच्छा था. हम काबुल हवाई अड्डे पर उतरे थे, जो उस समय मुंबई हवाई अड्डे जितना छोटा था, और हम पास के एक होटल में रुके थे.  हमने अपनी शूटिंग के लिए बामियान और बंद-ए-अमीर जैसे जगहों की जर्नी की और वापस लौटते समय हमने लंबे कुर्तों और दाढ़ी वाले इन लोगों को देखा, जो तालिबानियों की तरह दिखते थे. उस समय अफगानिस्तान में रूसी भी एक ताकत थे."


अन्य देशों को मदद करनी चाहिए
हेमा मालिनी कहती हैं, "उस समय कोई समस्या नहीं थी, शांति थी और फिरोज खान ने पूरे ट्रिप को मैनेज कर लिया था और यह बहुत अच्छी तरह से व्यवस्थित शूटिंग थी." हेमा मालिनी अफगानिस्तान के नागरिकों के लिए चिंतित हैं. वह कहती हैं, "मुझे नहीं पता कि तालिबानी उस जगह पर क्या करने जा रहे हैं. पता नहीं इस देश की जनता का क्या होगा. अन्य राष्ट्रों को तुरंत उनकी मदद करनी चाहिए और मुझे पता है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  निश्चित रूप से उनकी मदद करेंगे."


ये भी पढ़ें-


Rhea Kapoor Reception Inside Pics: अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर के रिसेप्शन में खूब झूमे सितारे, पार्टी की Inside तस्वीरें आईं सामने, देखें


Bigg Boss OTT: सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल के टास्क से लेकर नेहा भसीन के रोने तक, सातवें दिन में घर हुए ये बवाल