Hema Malini On Dharmendra Liplock: फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को रिलीज हुए लंबा समय हो गया है, लेकिन इस फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन के आज भी चर्चे हैं. धर्मेंद्र ने 87 साल की उम्र में शबाना आजमी के साथ ये सीन कर सभी को चौंका दिया. इस फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिला. क्रिटिक्स से भी इस फिल्म को सराहना मिली. फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की शानदार केमिस्ट्री थी, लेकिन सभी का ध्यान खींचा धर्मेंद्र और शबाना आजमी ने. हेमा मालिनी ने भी इस किसिंग सीन पर अपना रिएक्शन दिया था. वहीं अब एक्ट्रेस ने 74 की उम्र में खुद पर्दे पर लिपलॉक करने को लेकर अपनी बात रखी है.


बड़े पर्दे पर लिपलॉक करेंगी हेमा मालिनी?
हेमा मालिनी से हाल ही में इंडिया डॉट काम से हुई बातचीत में पूछा गया कि क्या उन्होंने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी देखी है? जिसके जवाब में उन्होंने कहा, 'अभी नहीं देखी है'. इसके बाद हेमा मालिनी से पूछा गया कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में जैसा रोल धर्मेंद्र का था वैसा अगर उन्हें दिया जाए तो क्या वो इसे एक्सेप्ट करेंगी? तो इसके जवाब में हेमा ने हंसते हुए जवाब दिया, 'क्यों नहीं करेंगे, बिल्कुल करेंगे. अगर ये अच्छा है अगर ये फिल्म से जुड़ा हुआ है और फिल्म के साथ मेल खाता है तो शायद मैं ऐसा कर सकती हूं.'


धर्मेंद्र ने किसिंग सीन को लेकर कही थी ये बात
सिल्वर स्क्रीन पर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से एपिक कमबैक करने वाले धर्मेंद्र से जब उनके किसिंग सीन को लेकर सवाल किया गया था तो एक्टर ने कहा था कि फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद कई लोगों ने उनसे सवाल किया था और उन्हें इस लिपलॉक को लेकर मैसेज किए थे. जिसके जवाब में धर्मेंद्र ने प्रेस के सामने कहा था, 'ये तो मेरे दाएं हाथ का खेल है, चाहे तो आप बाएं हाथ से भी करवा लें.'


यह भी पढ़ें: Raghav Chadha से क्यों हुआ Parineeti Chopra को प्यार, एक्ट्रेस ने अपने होने वाले हसबैंड की खास क्वालिटी का भी किया खुलासा