Arjun Kapoor Malaika Arora Breakup: बॉलीवु़ड स्टार कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ने अपनी लव लाइफ की शुरुआत में तो ये रिश्ता छुपाया लेकिन बाद में खुलकर एक-दूसरे के साथ रिश्ते को स्वीकार किया और साथ में नजर आए. कुछ समय पहले अर्जुन कपूर की बर्थडे पार्टी में भी मलाइका के डांस का वीडियो खासा वायरल हुआ था, लेकिन हाल ही में जब दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आईं तो उनके चाहने वालों को एक झटका लगा. हालांकि कपल ने इस बात की पुष्टि नहीं की है लेकिन अब मलाइका अरोड़ा का स्पेशल मैसेज लिखा स्वेटशर्ट इस बात की ओर इशारा कर रहा है.


मलाइका के स्वेटशर्ट पर क्या है मैसेज
मलाइका अरोड़ा हाल ही में मुंबई में घर से बाहर आते हुए पैपराजी के कैमरों में कैद हो गईं. इस दौरान उन्होंने व्हाइट कलर का स्वेटशर्ट और इसी कलर का पजामा पहना हुआ था. उनके स्वेटशर्ट पर एक ऐसा मैसेज लिखा था जिसे पढ़कर लोग हैरान थे. दरअसल उनके स्वेटशर्ट पर लिखा था, 'Lets fall apart' यानी 'चलो अलग हो जाते हैं.' इसी  के साथ इसपर एक स्माइली भी बना हुआ था. इस मैसेज को पढ़कर उनके फैंस काफी परेशान हैं. कहीं न कहीं मलाइका इस मैसेज के जरिए अर्जुन और उनके ब्रेकअप की खबरों को कंफर्म कर रही हैं.






कैसे शुरू हुआ ब्रेकअप की अफवाह
अर्जुन कपूर ने बीते दिनों अपने इंस्टा अकाउंट पर वेकेशन की कुछ पिक्चर्स शेयर की थीं. इन पिक्चर्स में अर्जुन अकेले ही नजर आ रहे थे. वहीं उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका का इसपर कोई रिएक्शन नहीं दिखा. इसके साथ ही हर जगह अर्जुन कपूर के साथ नजर आने वाली मलाइका एपी ढिल्लों के मुंबई में आयोजित हुए एक इवेंट में भी अकेले ही पहुंची थीं. जिसके बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरों के कयास लगने लगे.


अर्जुन कपूर ने ढूंढी नई गर्लफ्रेंड?
इसी बीच अर्जुन कपूर का नाम सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर कुशा कपिला को डेट करने की खबरें थी. हालांकि इन खबरों पर कुशा कपिला ने अपने रिएक्शन से अंकुश लगा दिया. एक पोस्ट शेयर कर कुशा ने लिखा, 'रोज अपने बारे में इतनी बकवास पढ़कर मुझे अपना खुद का एक फॉर्मल इंट्रोडक्शन करवाना पड़ेगा. मैं हर बार जब अपने बारे में कोई बकवास पढ़ती हूं तो बस ये प्रार्थना करती हूं कि मेरी मम्मी न पढ़ लें ये सब. उनकी सोशल लाइफ वैसे ही खराब चल रही है.'


यह भी पढ़ें: Dream Girl 2 BO Collection Day 1: ओपनिंग डे पर Dream Girl 2 की 'पूजा' ने खूब बजाया दिलों का टेलीफोन, फिल्म ने पहले दिन कर डाली बंपर कमाई