Heeramandi Release: संजय लीला भंसाली की अपकमिंग ओटीटी फिल्म ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ काफी चर्चा में है. वेब सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल ने अहम रोल प्ले किया है. हाल ही में इस सीरीज की कास्ट का फर्स्ट लुक और पोस्टर रिवील किया गया था. जिसके बाद ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ की रिलीज का फैंस और ज्यादा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फाइनली सीरीज की रिलीज डेट अनाउंट कर दी गई है. चलिए जानते हैं ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होने जा रही है.


हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ की रिलीज डेट अनोखे अंदाज में हुई अनाउंस
मल्टीस्टारर सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ का काफी बज बना हुआ है. संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस सीरीज के भव्य सेट और इसकी स्टारकास्ट ने फैंस के बीच सीरीज के लिए एक्साइटमेंट काफी बढ़ा दी है. वहीं अब ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ की रिलीज डेट भी एक अनोखे अंदाज में अनाउंस की गई.


इस दिन स्ट्रीम होगी हीरामंडी: द डायमंड बाजार’
दरअसल सीरीज की प्रीमियर की तारीख की अनाउंसमेंट साउथ मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में आयोजित एक शानदार ड्रोन लाइट शो कार्यक्रम के दौरान की गई. इस दौरान 1,000 ड्रोन के उड़ान भरने वाला मंजर बेहद मैजिकल था जिसने वहां मौजूद भीड़ को काफी उत्साहित कर दिया. ड्रोन के जरिए आकाश में हीरामंडी : डायमंड बाज़ार की दुनिया की एक मनमोहक झलक भी दिखाई गई बता दें कि नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज 1 मई को स्ट्रीम होगी.


 






संजय लीला भंसाली ने क्या कहा?
इस कार्यक्रम में शो की स्टार कास्ट, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख के साथ-साथ, भंसाली प्रोडक्शंस की सीईओ प्रेरणा सिंह और नेटफ्लिक्स इंडिया में सीरीज़ की निदेशक तान्या बामी भी मौजूद रहे. वहीं प्रीमीयर की डेट अनाउंस करते हुए, क्रिएटर और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने कहा, "मैं पूरी टीम का आभार व्यक्त करता हूं उनके जुनून और समर्पण के लिए, जो उन्होंने ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ की दुनिया को नेटफ्लिक्स पर लाने के लिए दिखाई है। इसे 1 मई को रिलीज करने के साथ, हम दुनिया भर के दर्शकों को इसे देखने और अपना प्यार और सम्मान से हमें नवाज़ने का इंतजार नहीं कर सकता हूं."


 






ये भी पढ़ें:- Ananya Panday- Aditya Roy Kapur:अनन्या पांडे ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- हम सिर्फ दोस्त नहीं...