मुम्बई : आठ मई को मुम्बई में होनेवाली शादी की तैयारियां‌ पूरे जोरों-शोरों से चल रही हैं. यूं तो शादी में परिवार का हर सदस्य कुछ न कुछ खास कर रहा है लेकिन इस सब के बीच भाई हर्षवर्धन ने इस खास मौके पर बहन सोनम को एक खास तोहफा देने का मन बनाया है.


ऐसे में हर्षवर्धन कपूर से जब बहन सोनम की शादी और इस संबंध में हो रही तैयारियों को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं सोनम की शादी को लेकर काफ़ी खुश हूं. आनंद (सोनम के मंगेतर) बेहद अच्छे शख़्स हैं." हर्षवर्धन ने शादी से जुड़े सवाल पर कहा, "मैं फिल्म (भावेश जोशी) में काफी बिजी था. ऐसे में मुझे इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है." हर्षवर्धन मुम्बई में आज फिल्म भावेश जोशी के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मौजूद थे.



हर्षवर्धन से जब शादी के मौके पर सोनम को उनकी तरफ से दिये जाने वाले गिफ्ट के बारे सवाल पूछा गया तो हर्षवर्धन ने फौरन कहा, "मैं उन्हें एक हग दूंगा". फिर आगे मजाकिया लहजे में हंसते हुए उन्होंने कहा, "आई एम‌ ब्रोक (मैं कंगाल हूं) और मेरे पास देने के लिए कुछ भी नहीं है. आप देखिए जिस तरह कि फिल्मों में मैं काम कर रहा हूं... मुझे अच्छे पैसे नहीं मिलते हैं ऐसी फिल्मों में काम करने के ! मैं सोनम को ढेर सारा प्यार दूंगा."

परिवार ने बयान जारी कर शादी की पुष्टि

सोनम और आनंद की शादी को लेकर दोनों परिवारों द्वारा मंगलवार को जारी किए गए सांझा बयान में कहा गया है, ''कपूर और आहूजा परिवार को सोनम और आनंद की शादी का अनाउंसमेंट करते हुए बेहद खुशी हो रही है. 8 मई को मुंबई में सोनम और आनंद की शादी होगी. ये एक बेहद निजी मामला है और हम आप सबसे रिक्वेस्ट करते हैं कि आप सब हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें. आपका प्यार और दुआएं हमारे इस खास मौके को और भी खास बनाएगा. शुक्रिया.''