Salman Khan Mother Salma Khan Birthday Bash: हाल ही में सलमान खान की मां सलमा खान ने अपना 80वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. सिंगर हर्षदीप कौर ने फैंस को सलमान खान की मां सलमा खान के 80वें बर्थडे बैश की कुछ झलकियां दीं हैं. बुधवार को इंस्टाग्राम पर हर्षदीप ने कई तस्वीरें पोस्ट कीं. पहली तस्वीर में हर्षदीप कौर सलमा के साथ पोज दे रही हैं. वहीं अगली तस्वीर में सिंगर के साथ वेटरेन एक्ट्रेस हेलेन नजर आ रही हैं. हेलेन किसी को इंतजार करने का इशारा करती नजर आ रही थी और हर्षदीप ये देखकर मुस्कुराती दिख रही हैं.

बर्थडे बैश में सभी ने पहने ब्लैक आउटफिटतस्वीर में हर्षदीप ने सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा के साथ भी पोज दिए. एक और तस्वीर में हर्षदीप अपने पति मनकीत सिंह और हेलेन के साथ नजर आ रही हैं. इस मौके पर सभी ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई थी. हर्षदीप ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "प्यारी सलमा खान जी के 80वें जन्मदिन के जश्न पर उनके लिए परफॉर्म करना बहुत खास लगा! सबसे प्यारी @arpitakhansharma और अलवीरा के बेहतरीन होस्ट होने से मुझे परिवार का हिस्सा होने का अहसास हुआ. साथ ही हेलन जी से मिलना और उनके साथ डांस करने का मौका मिला. सभी के प्यार और गर्मजोशी के लिए धन्यवाद.”

हर्षदीप कौर ने गाए हैं कई ब्लॉकबस्टर सॉन्गबता दें कि हर्षदीप कौर को ‘ये जवानी है दीवानी’ का ‘कबीरा’, सलमान खान की ‘प्रेम रतन धन पायो’ का ‘जलते दिए’, ‘रईस’ का ‘जालिमा’, आलिया भट्ट की ‘राज़ी’ का ‘दिलबरो’ और कई अन्य ब्लॉकबस्टर हिट गानों के लिए जाना जाता है।

ये भी पढ़ें:-TMKOC: 'मैं अफवाहों से परेशान नहीं होता हूं...'शो छोड़ने के बाद राज अनादकट ने मुनमुन दत्ता संग अफेयर पर तोड़ी चुप्पी