Nirbhaya Rape Case: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषियों का डेथ वारंट जारी कर दिया है. सभी दोषियों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी. कोर्ट के इस कदम को देश भर में लोग निर्भाया के साथ हुए इंसाफ के तौर पर देख रहे हैं और खुशी जाहिर कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस मामले पर सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए अपने रिएक्शन दिए हैं.


हाल ही में इस मामले को लेकर बॉलीवुड की मशहूर सिंगर हर्षदीप कौर ने एक ट्वीट किया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सिंगर हर्षदीप कौर ने निर्भया के आरोपियों की फांसी के बारे में लिखा, "इस खबर को पढ़कर शांति मिली. निर्भया केस के चारों आरोपियों को 22 जनवरी को फांसी की सजा दी जाएगी. आखिरकार इंसाफ हो ही गया." हर्षदीप के इस ट्वीट को भारी तादाद में उनके फैंस लाइक और रीट्वीट कर रहे हैं.





इसके साथ ही मनोज मुंतशिर ने इस भी इस मामले को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, "22 जनवरी को निर्भया के गुनहगारों पर मौत की मुहर लग जाएगी. नया साल मुबारक हो भारत, निर्भया की आत्मा को शांति मिले."





आपको बता दें कि दिसंबर 2012 में निर्भया के साथ 6 लोगों ने बस में गैंगरेप किया था. इसके बाद इलाज के दौरान निर्भया ने दम तोड़ दिया था. 6 में एक आरोपी नाबालिग था वहीं एक आरोपी राम सिंह ने जेल में खुद को फांसी लगा ली थी. इसके बाद बाकि चार आरोपियों का भी फांसी की सजा सुनाई गई थी. तमाम का प्रक्रियाओं के बाद 22 जनवरी को अब इस सभी को फांसी दी जाने वाली है.