Harrdy Sandhu Molested By A Middle Aged Woman: हार्डी संधू म्यूजिक इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. अपनी आवाज के दम पर उन्होंने खूब नाम कमाया है. इन दिनों वे मैडेन इंडिया टूर पर गए हुए हैं. इसी बीच उन्होंने एक चौंका देने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि कैसे एक बार उन्हें मॉलेस्टेशन का दर्द झेलना पड़ा और उस दौरान वे क्या महसूस कर रहे थे.


हार्डी संधू ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करके हुए अपने साथ हुई घटना का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि वे एक शादी में स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे और तभी एक अधेड़ उम्र की महिला ने उनके साथ छेड़छाड़ की. उन्होंने कहा- डेढ़ या दो साल पहले एक शादी का फंक्शन था. मेरे सामने, लगभग 30, 40 या 45 साल की एक महिला थी. वह नाच रही थी और मुझसे कह रही थी कि मंच पर मेरे साथ आना चाहती है.






महिला ने हार्डी के साथ की गंदी हरकत!
हार्डी ने आगे बताया, 'मैंने उससे कहा, 'अगर मैं तुम्हें बुलाऊंगा, तो दूसरे लोग भी ऐसा चाहेंगे और यह मुश्किल होगा. लेकिन वह नहीं मानी और उसने मंच पर आने की जिद की. फिर मैंने हार मान ली और कहा कि आप आ जाओ.' सिंगर ने फिर बताया कि महिला ने उन्हें गले लगाने के लिए पूछा और उसके लिए भी उन्होंने हामी भर दी. इसके बाद उन्होंने कहा, 'उसने मुझे गले लगाया और उसने मेरे कान को चाटा.'


2013 में मिला ब्रेक
बता दें कि हार्डी संधू का असल नाम हरदविंदर सिंह संधू है. उन्होंने 'टकीला शॉट' गाने से अपने सिंगिंग सफर की शुरुआत की थी. लेकिन उन्हें साल 2013 में आए गाने 'सोच' से असल पहचान मिली. अब उनको इस इंडस्ट्री में 10 साल हो गए हैं और इस दौरान उन्होंने 'तितलियां वर्गा', 'नाह', 'बिजली बिजली' और 'क्या बात ऐ' जैसे कई गानों से लोगों को अपना दीवाना बनाया है.


ये भी पढ़ें: Bhagavanth Kesari Box Office Collection Day 12: 'भगवंत केसरी' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल! मंडे को भी Nandamuri Balakrishna की फिल्म ने कर डाली शानदार कमाई