Ronaldo Ignored Salman Khan: बॉलीवुड के 'गॉड फादर' कहे जाने वाले सलमना खान की पूरी दुनिया दिवानी है. वे जहां भी जाते हैं, फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. लेकिन शायद फुटबॉल के महारथी क्रिस्टियानो रोनाल्डो भाईजान को नहीं जानते हैं.

रोनाडो ने किया सुपरस्टार सलमान खान को इग्नोरदरअसल, बीते दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे रोनाल्डो सलमान कान को पहचान नहीं पाते हैं और आगे बढ़ जाते हैं. बता दें कि दोनों स्टार्स सऊदी अरब में टायसन फ्यूरी और फ्रांसिस नगनौ के बीच MMA मैच देखने गए थे. 

लोगों ने लिए मजेवहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. मीम्स की बढ आ गई है. कई लोग सनमान खान के मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं और मीम्म पर मीम्स शेयर कर रहे हैं. किसी एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'अब देखना सेलमोन बोई कैसे रोनाल्डो का करियर खत्म करते हैं. वहीं किसी अन्य यूजर ने कहा कि सलमना अब इसका बायोपिक बनाकर फ्लोप करवानी हैं.'

कहा- 'विवेक ओबेरॉय के बाद अब उइसका करियर खत्म'वीडियो पर कमेंट्स की बाढ आ गई है. किसी एक शख्स ने मजे लेते हुए कहा कि 'लगता है विवेक विवेक ओबेरॉय के बाद अब इसका करियर खत्म होने वाला है'. वहीं एक शख्स लिखता है कि 'गजब बेइज्जती है ससुरी..'

सलमान खान अपकमिंग फिल्मसलमान खान ने वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी मचअवेटेड फिल्म टाइगर 3 को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर सामने आया है जिसे लेकर दर्शकों की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिला है. फिल्म इसी साल दिवाली के खास मौके पर रिलीज होने वाली है.

ये भी पढ़ें: Ganapath Box Office Collection Day 11: मंडे को बॉक्स ऑफिस पर टाइगर श्रॉफ की फिल्म का काम तमाम, जानें 'गणपत' के 11 दिनों का कलेक्शन