Shriya Saran Trivia: अपनी फिल्मों से अपने फैंस के बीच एक खास जगह बनाने वाली मशहूर साउथ फिल्म अभिनेत्री (South Film Actress) श्रिया सरन का नाम टॉलीवुड (Tollywood) की दिग्गज अभिनेत्रियों में लिया जाता है. आज ये मशहूर अदाकार अपना 40वां जन्मदिन मना रही है. श्रिया सरन ने एक लंबे वक्त तक अपनी पहचान बनाने के लिये स्ट्रगल किया. इसके बाद सुपरस्टार रजनीकांत (Superstar Rajinikanth) के साथ आई उनकी फिल्म शिवाजी द बॉस (Sivaji) से उनको पहचान मिल गई. 


शुरुआती लाइफ
इस मशहूर फिल्म अभिनेत्री का जन्म देहरादून में आज ही के दिन यानी 11 सितबंर 1982 को हुआ. श्रिया सरन को बचपन से ही डांसिग का शौक था. इसी शौक के चलते उन्होंने क्लासिकल और वेस्टर्न डांस की विधा में भी माहिर हो गई. एक आम परिवार से ताल्लुक रखने वाली श्रिया सरन ने इस बात को भी कभी सोचा नहीं था कि उनका ये शौक एक दिन उन्हें इतना बड़ा स्टार बना देगा. इसका कारण ये है कि श्रिया सरन को पहली बार एक म्जूजिक एल्बम में ही काम मिला था. इस एल्बम को करने के बाद उनकी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री हो गई.


शार्ट ड्रेस बनी कंट्रोवर्सी की वजह
फिल्म शिवाजी द बॉस की सफलता के बाद उसका सिल्वर जुबली कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस फंक्शन में मुख्य गेस्ट के रूप में तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि थे. कार्यक्रम में श्रिया सरन ने सफेद रंग की डीप नेक वाली ड्रेस पहन कर शामिल हुई थी. इसके बाद बहुत से लोगों को मुख्यमंत्री के सामने इतनी छोटी ड्रेस पहनकर आना उचित नहीं लगा. इसके बाद ये मामला इतना ज्यादा बढ़ गया था, कि श्रिया सरन को माफी तक मांगनी पड़ गयी थी. 


फिल्मी करियर 
श्रिया सरन (Shriya Saran) ने अपने करियर में शिवाजी (Sivaji), दृश्यम (Drishyam), संतोशम (Santosham), अर्जुन (Arjun) और आरआरआर (RRR) जैसी शानदार फिल्मों में काम कर चुकी है. इसके साथ वो आजकल अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी है. 


ये भी पढ़ें: गैंगस्टर्स के निशाने पर हैं सलमान खान! मूसेवाला मर्डर केस में गिरफ्तार शूटर ने किया बड़ा खुलासा


तीसरी बार शादी करना चाहती हैं श्वेता तिवारी? अपने रिलेशनशिप स्टेटस का किया खुलासा