Happy Birthday Pankaj Kapur: आज यानि 29 मई को बेहतरीन एक्टर पंकज कपूर अपना 69वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं. थिएटर में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद पंकज कपूर ने फिल्मों में एंट्री ली थी, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि पंकज कपूर एक बेहतरीन एक्टर के साथ ही शानदार डायरेक्टर भी हैं. एनएसडी से पढ़ाई करने के बाद एक्टिंग के जुनून के चलते पंकज ने दिल्ली छोड़ मुंबई आने का फैसला लिया था. जिसके बाद 4 सालों तक उन्होंने थिएटर में काम किया. इस दौरान पंकज ने डायरेक्शन भी किया है.


74 सीरियल और प्ले कर चुके हैं डायरेक्ट
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएट होने के बाद पंकज ने 4 साल थिएटर में काम किया है. पंकज थिएटर के मंझे हुए कलाकार हैं. उन्हें उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता था. इस दौरान उन्होंने 74 प्ले और सीरियल्स भी डायरेक्ट किए. जिनमें मोहनदास बी. ए. एल. एल. बी, वाह भाई वाह, सहाबजी बीबीजी गुलामजी और दृष्टनाथ जैसे सीरियल शामिल थे.


श्याम बेनेगल ने की थी फिल्म ऑफर
उन्होंने श्याम बेनेगल की फिल्म आरोहण (1982) से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 1982 में रिचर्ड एटनबरो की फिल्म गांधी में महात्मा गांधी के दूसरे सचिव प्यारेलाल नय्यर की भूमिका निभाई थी. बाद में उन्होंने फिल्म के हिंदी संस्करण में बेन किंग्सले के लिए डबिंग भी की थी. बस यहीं से उनके फिल्मी करियर की शुरुआत हो गई.


52 फिल्मों में किया काम
पंकज कपूर ने अबतक लगभग 52 फिल्मों में काम किया है. जिसमें चमेली की शादी, एक रुका हुआ फैसला, ये वो मंजिल तो नहीं, मकबूल जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. उन्हें आज भी बेतहरीन एक्टर के तौर पर जाना जाता है. फिलहाल वो जब खुली किताब फिल्म में काम कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: 'स्वतंत्र वीर सावरकर' के लिए Randeep Hooda ने चार महीने में घटाया 26 किलो वजन, इस डाइट प्लान को किया था फॉलो