अभिनेता जैकी चैन सात अप्रैल को 65 वर्ष के हो गए हैं. हॉन्गकॉन्ग के इस मार्शल आर्टिस्ट ने अपने करियर की शुरुआत बहुत ही कम उम्र में की थी, रुपहले पर्दे पर उन्हें ब्रूस ली की रिप्लेसमेंट की तरह माना गया. फिल्मी करियर के साथ-साथ ब्लैक बेल्ट ट्रेनिंग हासिल करने के बाद चैन ने जूडो, ताइक्वांडो और जेनेट ट्यूनी जैसे अन्य एक्शन स्टंट्स की ट्रेनिंग जारी रखी.


70 के दशक के अंत और 80 के दशक की शुरुआत में था कि चैन ने फिल्मों में मुख्य भूमिका निभानी शुरू कर दी. 90 के दशक तक उन्होंने खुद को हांगकांग सिनेमा में स्थापित कर लिया था और उन्होंने कॉमेडी के साथ-साथ कुंग-फू शैली में शानदार स्टंट के जरिए खुद को लोकप्रिय बनाया.


140 से भी अधिक शानदार फिल्मों का श्रेय उनके छह दशक के लंबे करियर को जाता है. जिसमें उन्होंने 1978 में रिलीज़ 'द फियरलेस हाइना' के साथ फिल्म निर्देशन में शुरुआत की और अब तक उन्होंने लगभग दस फिल्मों का निर्देशन भी किया है. चैन को 2016 में फिल्मों में उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.


जैकी चैन के जन्मदिन पर हम उनकी चंद बेहतरीन एक्शन फिल्मों की एक लिस्ट के साथ हाजिर हैं जो मस्ट वॉच फिल्मों की कैटेगरी में आती हैं.


पुलिस स्टोरी


पुलिस फ्रेंचाइजी पर आधारित जैकी चैन को इस फिल्म में एक कॉप की भूमिका में देखा गया, जो बाद में गलत तरीके से फंसाए जाने के बाद फरार हो जाता है. फ्लोलेस कॉमिक टाइमिंग और अपने स्टंट एक्शन के साथ चैन इस फिल्म को बेहद खास बना देते हैं. अपनी आत्मकथा में, चैन ने खुद पुलिस स्टोरी का उल्लेख किया, जो उनकी सर्वश्रेष्ठ एक्शन फिल्म थी. पहले पार्ट की तारीफ के बाद इस फ्रैंचाइज़ी में पांच सीक्वल फिल्में बनाई गई.


ड्रंकन मास्टर II


ड्रंकन मास्टर II में चैन ने एक प्रसिद्ध मार्शल कलाकार के रूप में अपनी भूमिका को दोहराया. हालांकि, फिल्म 1978 के ड्रंकन मास्टर के सीक्वल थी लेकिन इस फिल्म को एक रिबूट की तरह माना जाता है. जिसमें चैन की अलग प्रतिभा नजर आती है. अपनी कॉमेडी टाइमिंग के साथ साथ जैकी चेन में इस फिल्म के जरिए कई एक्शन सीन्स भी दिए थे.


रश आवर


कॉमेडी और एक्शन से भरपूर इस फिल्म में जैकी चैन एक बार फिर से पुलिस यूनिफॉर्म में थे. फिल्म में उन्हें क्रिस टकर का भी साथ मिला था. फिल्म के एक्शन और दोनों स्टार्स की जुगलबंदी ने लाखों दर्शकों का दिल जीता था.


रंबल इन ब्रोंक्स


इस फिल्म के जरिए जैकी चैन की हॉलीवुड की सरजमी से वास्ता हुआ. इस एक्शन-कॉमेडी में चैंग ने हांगकांग के एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई है जो अपने चाचा को सुपरमार्केट बेचने में मदद करने के लिए न्यूयॉर्क में आता है. हालांकि, कहानी में आए अचानक ट्विस्ट में, चैन खुद को स्थानीय अपराधियों के साथ एक अपराध में लिप्त हो जाते हैं. पुलिस पर आधारित अपनी फिल्मों के जरिए चैन हमेशा से खास नजर आते हैं.


हू एम आई?


जैकी चैन ने इस फिल्म के लिए को-डायरेक्टर और को-राइटर की जिम्मेदारी के साथ नजर आए थे. चैन ने इस फिल्म में एक सीक्रेट सोल्जर की की भूमिका थी. जो तीन धोखेबाज वैज्ञानिकों का भंडाफोड़ करने के मिशन पर है. हालांकि, फिल्म में चैन की याददाश्त खो जाने के बाद प्लॉट एक दिलचस्प मोड़ लेता है. एक्शन के साथ साथ कॉमेडी के पंच दर्शकों को इस फिल्म से जोड़े रखते हैं.