Alia Bhatt Reacts On Love Storiyaan Memes: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों ओटीटी (OTT) पर रिलीज होने जा रही अपनी फिल्म 'डार्लिंग्स' (Darlings) का प्रमोशन कर रही हैं. हाल ही में दिल्ली में वो अपनी इस फिल्म के गाने 'ला इलाज' के लॉन्च के लिए पहुंचीं, जहां पर मीडिया से लेकर फैंस ने उनसे पर्सनल से लेकर प्रोफेशन तमाम सवाल पूछे. आलिया से वहीं इस कन्वर्सेशन में 'लव स्टोरीयां' गाने पर बने तमाम मीन्स पर भी सवाल किए गए. 


केसरिया मीम्स पर आलिया भट्ट का जवाब:


आलिया भट्ट से जब सवाल किया गया कि उनकी आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के पॉपुलर गाने लव स्टोरियां पर जो नकारात्मक मीम्स बन रहे हैं इस पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है. इस पर आलिया ने कहा, 'केसरिया गाना नंबर एक पे है, तो मैं क्यों शिकायत करुं! 


प्रेगनेंसी में काम को कैसे करती हैं आलिया मैनेज:


अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'ब्रह्मास्त्र' रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अप्रैल की शादी के बाद पहली फिल्म है. आलिया भट्ट ने प्रेगनेंसी के दौरान अपने काम में अपनी व्यस्तता को लेकर बात करते हुए कहा, 'अगर आप फिट और स्वस्थ हैं, तो आराम करने की कोई जरूरत नहीं. काम करने से मुझे शांति मिलती है, यह मेरा जुनून है, ये मेरे दिल, दिमाग और आत्मा को जिंदा और एक्टिव रखता है. इसलिए मैं सौ साल की उम्र तक काम करना चाहूंगी.'


बता दें आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में एक फोटो शेयर कर अपने प्रेगनेंसी की खबर फैंस के साथ साझा की थी. जल्द ही वो और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) मम्मी पापा बनने वाले हैं. दोनों की फिल्म 'ब्राह्मास्त्र' 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. वहीं आलिया की फिल्म 'डार्लिंग्स' 5 अगस्त को ओटीटी पर स्ट्रीम होगी. इस फिल्म से आलिया ने प्रोडक्शन के भी क्षेत्र में अपना पहला कदम रखा है. 


ये भी पढ़ें:


Mahesh Babu Bollywood: बॉलीवुड नहीं कर सकता अफोर्ड, इस बयान के बाद हिन्दी सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं महेश बाबू?


Karan Johar ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए ऐसे नोट, फैंस हुए परेशान, बोले - आखिर ऐसा क्या हो गया?