Gumraah BO Collection Day 1:  आदित्य रॉय कपूर के डबल रोल वाली फिल्म ‘गुमराह’ 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में मृणाल ठाकुर लीड फीमेल हैं. वर्धन केतकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का रिलीज से पहले भी बज नहीं था. इस वजह से फिल्म की ओपनिंग भी बेहद खराब रही है. फिल्म को पहले दिन सिनेमाघरों में नाम मात्र के लिए ऑडियंस मिली है. चलिए यहां जानते हैं ‘गुमराह’ ने पहले दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.


‘गुमराह’ ने पहले दिन कितने करोड़ बटोरे?
‘पठान’ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को छोड़कर इस साल अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई तमाम बड़ी बजट की फिल्मों को बड़ी स्टार कास्ट होने के बावजूद मुंह की खानी पड़ी है. हालांकि इस बीच अजय देवगन की ‘भोला’ ने ही ठीक-ठाक कलेक्शन किया है बाकी अक्षय कुमार की ‘सेल्फी’ से लेकर कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ को दर्शकों ने नकार दिया. वहीं अब आदित्य रॉय कपूर की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘गुमराह’ ओपनिंग डे पर ही बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई है. इस बीच फिल्म के पहले दिन की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं.


ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस्टाग्राम पर ‘गुमराह’ के ओपनिंग डे का कलेक्शन शेयर किया है. इसके मुताबिक फिल्म की शुरुआत बहुत कमजोर रही है और आदित्य रॉय की ये फिल्म ओपनिंग डे पर गुड फ्राइडे की छुट्टी होने के बावजूद महज 1.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई है. पोस्ट में आगे लिखा गया है फिल्म को दूसरे और तीसरे दिन एक चमत्कारी बदलाव की जरूरत है. 



गुमराह’ की स्टार कास्ट क्या है?
50 करोड़ के बजट में बनी ‘गुमराह’ तमिल फिल्म ‘थडम’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर के अलावा रोनित रॉय ने भी अहम रोल प्ले किया है. रोनित ने फिल्म में एसपी का किरदार निभाया है. वहीं मृणाल भी पुलिसवाली बनी हैं.  फिल्म की कहानी एक मर्डर को लेकर बुनी गई है. जिसमें आदित्य रॉय कपूर और उनका हमशक्ल को लेकर काफी ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं. फिल्म का सेकेंड हाफ और क्लाइमेक्स बेहतर है.


ये भी पढ़ें:-Indian Idol: 'रिएलिटी जैसा कुछ रह नहीं गया था', मिनी माथुर ने बताई 'इंडियन आइडल' छोड़ने की वजह