Best OTT shows of 2021 : 2021 में जहां थिएटर के दरवाजे बंद रहे तो वहीं ओटीटी पर फिल्मों की लंबी कतारें लगी रहीं. हर दूसरे दिन ओटीटी पर कोई न कोई नई फिल्म या कोई नई सीरीज़ रिलीज हो रही है. एंटरटेनमेंट की दुनिया को थप पड़ने से ओटीटी ने ही बचाया है. बड़े से बड़ा स्टार ओटीटी  पर डेब्यू करने को  तैयार बैठा है. ऐसे में इस लिस्ट में देखिए साल 2021 की वो 10 बेस्ट वेब सीरीज जिसने ओटीटी पर बज़ बनाए रखा.


गुल्लक 2  (Gullak 2)
सोनी लिव पर गुल्लक 2 में  मिडिल क्लास परिवार के फुल जुगाड़ो की कहानी को बेहतरीन तरीके से इस सीरीज़ में दिखाया गया है. कहानी में ड्रामा है, इमोशन है, लड़ाईंया हैं. सदस्यों की नोक-झोंक की प्यारी कहानी को 5 एपिसोड्स में समेटा गया है.



टब्बर (Tabbar)
सोनी लिव पर प्रसारित होने वाली ये कहानी टब्बर की है यानी कि एक ऐसे पंजाबी परिवार की कहानी है जिसमें दिखाया गया है कि एक बाप कैसे अपने पूरे परिवार को मौत के मुँह से निकालता है. परिवार के लिए कोई किस हद तक जा सकता है वो इस सीरीज़ में दर्शाया है. 8 एपिसोड्स की इस सीरीज को आप परिवार के साथ बैठ कर भी देख सकते है.



द फैमिली मैन 2 ( The Family Man 2 )
मनोज बाजपेई की स्पेशल सीरीज द फैमिली मैन का दूसरा सीजन भी काफी हिट साबित हुआ. अमेज़न प्राइम वीडियो पर एक ऐसे रॉ एजेंट की कहानी को दिखाया गया है जिसके परिवार वालों को ही उसके काम का अता पता नहीं. क्राइम थ्रिलर इस सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया. 



गीली पुच्ची ( Geeli Pucchi)
नेटफ्लिक्स पर इस गीली पुच्ची ने कई मुद्दो को खदेड़ कर बाहर निकाला है. इस फिल्म में दो तरह के मुद्दो और लोगों को दिखाया गाया है पहले वो लोग जो अपनी पहचान को समाज के डर से छुपाए अंदर ही अंदर घुटते रहते हैं. और दूसरे वो जो जात-पात के चक्कर में दकियानूसी सोच का शिकार बन जाते हैं.



स्कैम 1992-द हर्षद मेहता स्टोरी  (Scam 1992-Harshad Mehta Story) 


सोनी लिव पर प्रसारित होने वाली यह वेब सीरीज 1990 में शेयर मार्केट को बुरी तरह से हिलाने  वाले हर्षद मेहता की कहानी पर बनी है. इस सीरीज को IMDB से काफ़ी शानदार रेटिंग मिली है. प्रतीक गांधी ने इस सीरीज में मजेदार एक्टिंग की है. सोनी लिव पर छाई शानदार सीरीज में एक सीरीज ये भी.



एस्पिरेंट्स ( Aspirants)


टीवीएफ के यूट्यूब पर प्रसारित हो रही यह वेब सीरीज तीन दोस्तों की कहानी है जिनका सपना IAS बनने का है. कहानी प्यार, दोस्ती और सपनों के इर्द-गिर्द घूमती है.  ऐसे में अभी तक आपने अगर ये सीरीज ना देखी हो तो देख लीजिए.



द एंपायर ( The Empire)
बाबर की जिंदगी पर आधारित ये सीरीज काफी शानदार है. हिस्टोरिकल ड्रामा से भरी इस सीरीज में कुणाल कपूर और दृष्टि धामी ने दमदार एक्टिंग की है. सत्ता और सिंहासन का नशा इस सीरीज़ का गेम चेंजिंग पॉइंट है. ये सीरीज हॉटस्टार की बेस्ट सीरीज में से एक है.



ग्रहण (Grahan)
हॉटस्टार की ये शो दो टाइमलाइंस में बांटा गया है. सच्ची घटना पर आधारित इस सीरीज़ में 1984 में हुए दंगो का सच छुपा है. किताबों के पन्नो से निकालकर इस कहानी को पर्दे पर बेहद शानदार तरीके से संजोया गया है.



कोटा फैक्टरी 2 ( Kota Factory 2)
जो सुनना था, वही सुनाया. कोटा फैक्टरी 2 में नौजवानो के दिए गए कुर्बान को दिखाया. आईआईटी पास करने के पीछे के संघर्ष को भी दिखाया. नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज़ को बेस्ट सीरीज में शामिल किया गया.



स्क्विड गेम ( Squid Game)
नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज में गेम देखें या मौत को शतरंज, कुछ कह नहीं सकते, स्क्विड गेम का काफी बोलबाला रहा. पैसे कमाने का वो जरिया जिसके आगे सिर्फ एक मौत का ही दरवाजा है फिर भी उस रेस में भागे रहना. कुछ ऐसी ही है स्क्विड गेम की कहानी. और इस कहानी को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया है.