Welcome 3 Shooting: अनिल कपूर (Anil Kapoor), नाना पाटेकर (Nana Patekar) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कॉमेडी फिल्म वेलकम (Welcome) फिल्म तो सभी को याद होगी. वेलकम ने जमकर दर्शकों की लाइफ में कॉमेडी का तड़का लगाया था. रिपोर्ट्स की मानें तो वेलकम का एक और सीक्वल आने वाला है. 'वेलकम' के बाद 'वेलकम रिटर्न्स' ने अच्छा-खासा बिजनेस किया था. जिसके बाद चर्चा थी कि वेलकम 3 (Welcome 3) भी जल्द आएगी. वहीं अब ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि वेलकम 3 की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है. फिल्म की शूटिंग शुरू करने पर प्लानिंग चल रही है. फिल्म में अनिल कपूर (Anil Kapoor) के साथ-साथ नाना पाटेकर जमकर कॉमेडी का तड़का लगाएंगे. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वेलकम 3 की स्क्रिप्ट (Welcome 3 Story) लिखी जा चुकी है. फिल्म की शूटिंग 2022 के दूसरे हाफ में शुरू की जा सकती है. फिल्म मेकर्स अनिल कपूर, नाना पाटेकर, परेश रावल (Paresh Rawal) को फिल्म का हिस्सा बनाएंगे. वहीं फिल्म में एक बार फिर से बड़ी स्टारकास्ट (Welcome 3 Star Cast) रखी जाएगी. वेलकम 3 को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में भरपूर एक्शन कॉमेडी होगी. वेलकम 3 (Welcome 3) को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फैंस अपनी एक्साइटमेंट को कंट्रोल करने के लिए कंट्रोल उदय कंट्रोल कर रहे हैं.  



 


वेलकम फ्रेंचाइजी की यह फिल्म भी फिरोज नाडियाडवाला (Firoz A. Nadiadwala) ही बनाएंगे. वेलकम के बाद एक सीक्वेल आया था तो ही फैंस को तीसरे का इंतजार होने लगा था. पहली फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी. फिर 2015 में पहला सीक्वेल आया था. अब तीसरे को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है. वेलकम 3 में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हिस्सा होंगे या नहीं. अगर अक्षय कुमार हिस्सा बने तो उनके साथ हीरोइन कौन होगी इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं सामने आई है. फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद ही पता चल पाएगा कि कौन-कौन स्टार्स वेलकम 3 (Welcome 3 Actors) का हिस्सा होंगे.