Gul Panag Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. अपने बिंदास अंदाज और बेहतरीन अदाकारा के लिए मशहूर गुल पनाग आज अपना 45वां जन्म मना रही हैं. गुल के नाम कई बड़ी उपलब्धियां हैं. गुल पनाग एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्हें एक्टिंग के अलावा बाइक चलाने और एरोप्लेन उड़ाने का भी शौक है. तो चलिए आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से....


 'ब्यूटी विद ब्रेन' की मिसाल हैं गूल पनाग
चंडीगढ़ की रहने वाली गुल पनाग ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. वहीं साल 1999 में मिस इंडिया और मिस ब्यूटीफुल का खिताब अपने नाम किया. इसके बाद उन्होंने अपना रुख एक्टिंग की तरफ किया और साल 2003 में फिल्म 'धूप' से गुल ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. यहां उन्होंने 'जुर्म', 'डोर', 'नोरमा सिक्स फीट अंडर' जैसी क्रिटिक्स द्वारा सराही गई कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया. 



प्लेन उड़ाने की हैं शौकीन
हांलाकि, उनका हुनर सिर्फ एक्टिंग तक ही सीमित नहीं रहा. एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ गुल एक एक पायलट, फार्मूला कार रेसर भी हैं. गुल पनाग एक सर्टिफाइड पायलट हैं. उनके पास कमर्शियल पायलट का लाइसेंस है.



बुलेट पर ली थी शादी में एंट्री
इतना ही नहीं, धूप एक्ट्रेस को बाइक राइड करने का भी काफी शौक है. वह अक्सर अपने सोशल मीडिया पर बाइक राइड की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. वहीं अपनी शादी में भी उन्होंने बुलेट पर एंट्री ली थी.



गुल पनाग राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी है. साल 2014 में वे आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ा था. 


ये भी पढ़ें: Salaar Box Office Collection Day 12: प्रभास की 'सालार' को लगा तगड़ा झटका, नए साल के बाद घट गई कमाई, जानें- 12वें दिन का कलेक्शन