How to Watch Grammy 2024 Live Streaming: ग्रैमी अवॉर्ड्स को म्यूजिक इंडस्ट्री का ऑस्कर माना जाता है. इसका आयोजन 4 फरवरी 2024 को लॉस एंजिल्स के Crypto.com Arena में होगा. इस साल ग्रैमी अवॉर्ड्स का 66वां संस्करण आयोजित किया जा रहा है जिसमें रिकॉर्ड ऑफ द ईयर, एल्बम ऑफ द ईयर और सॉन्ग ऑफ द ईयर समेत कई अलग-अलग कैटेगरी को अवॉर्ड्स दिए जाएंगे. इस दौरान SZA, बर्ना बॉय, दुआ लीपा और बिली इलिश जैसे कई बड़े सितारे परफॉर्म भी करेंगे.


संगीत जगत की इस खूबसूरत शाम को आप 5 फरवरी की सुबह देख पाएंगे. अगर आप भी इस समारोह का हिस्सा बनकर इसे लाइव देखना चाहते हैं तो परेशान ना हों. इसके लिए आपको टिकट की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. चलिए आपको बताते हैं भारत में आप ग्रैमी 2024 अवॉर्ड्स कब, कहां और कैसे देख सकते हैं?


भारत में ग्रैमी 2024 अवॉर्ड्स कब और कैसे देखें?


रिकॉर्डिंग एकेडमी/ग्रैमी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसके देखे जाने की टाइमिंग बताई गई है. जिसके अनुसार, ग्रैमी रविवार यानी 4 फरवरी को लाइव देखें. इसमें अलग-अलग देश की अलग-अलग टाइमिंग भी बताई गई है लेकिन भारत का समय नहीं बताया गया. भारत में इस इवेंट को लेकर पूरी जानकारी हमने आगे बताई है.






ग्रैमी अवॉक्ड्स प्रीमियर समारोह का ग्रैमी डॉट कॉम और रिकॉर्डिंग अकादमी के यूट्यूब चैनल पर आप इस समारोह को लाइव वेबकास्ट के जरिए देख पाएंगे. जो लोग ग्रैमी अवॉर्ड शो को लाइव देखना चाहते हैं वो सीबीएस भी देख सकते हैं. साथ ही CBS.com पर साइन इन करने के बाद आप इस इवेंट को लाइव स्ट्रीम भी कर सकते हैं. भारत में ग्रैमी अवॉर्ड 2024 को 5 फरवरी की सुबह 6.30 पर लाइव देखा जा सकता है. अगर आपके पास सीबीएस नेटवर्क नहीं है तो इसे पैरामाउंट+ पर भी ट्यून किया जा सकता है. पैरामाउंट+ 66वें ग्रैमी अवॉर्ड को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.


जानकारी के लिए बता दें, ग्रैमी 2024 में SZA को 8 नॉमिनेशन मिले हैं. वहीं फोबे ब्रिजर्स, विक्टोरिया मोनेट और इंजीनयिर/मिक्सर सेर्बन गेनिया जैसे सितारों को नॉमिनेशन मिला है. ग्रैमी 2024 को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. ग्रैमी 2024 इवेंट को कॉमेडियन ट्रेवर नोहा को भी एक कैटेगरी के लिए नॉमिनेशन मिला है. 


यह भी पढ़ें: 'रजनीकांत संघी नहीं हैं', बेटी के बयान पर हुआ विवाद, बचाव में उतरे खुद थलाइवा, जानें क्या कहा