Bilal Saeed Viral Video: पाकिस्तानी सिंगर बिलाल सईद इन दिनों लाइव परफॉर्मेंस के दौरान ऑडियंस पर माइक फेंकने को लेकर सुर्खियों में हैं. मामला तब का है जब उन्होंने पाकिस्तान के फलिया में पंजाब ग्रुप ऑफ कॉलेजेज (पीजीसी) यूथ म्यूजिकल फेस्टिवल में पहुंचे थे. वहां उन्होंने परफॉर्म किया और इसी दौरान अचानक आपे से बाहर हो गए और स्टेज से ही माइक ऑडियंस पर फेंक दिया.
जब बिलाल सईद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया. मामला फैलने के बाद बिलाल ने अपनी हरकत पर सफाई दी. इंस्टाग्राम पर अपनी कई फोटोज पोस्ट करते हुए सिंगर ने माइक फेंकने की वजह बताई और कहा कि वे अपने फैंस से बहुत प्यार करते हैं.
'जब मैं अपने फैंस के लिए परफॉर्म करता हूं...'बिलाल सईद ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'मंच हमेशा से मेरी पूरी दुनिया रहा है. परर्फॉर्मेंस के दौरान मैंने हमेशा सबसे कंपलीट और सबसे जिंदा महसूस किया है! मैं अपनी बीमारी, टेंशन, फिक्र भूल जाता हूं. जब मैं अपने फैंस के लिए परफॉर्म करता हूं तो सब कुछ पीछे छोड़ देता हूं और चाहे कुछ भी हो, मेरे और मेरे मंच के सम्मान के रास्ते में कुछ भी नहीं आना चाहिए था.'
'मैंने गलत रिएक्शन दिया...'पाक सिंगर ने पोस्ट में आगे लिखा- 'मैं अपने फैंस से प्यार करता हूं और कभी-कभी वह प्यार दोनों पक्षों के लिए भारी पड़ सकता है. यह पहली बार नहीं था कि कोई भीड़ में बद्तमीजी कर रहा था, लेकिन यह बिल्कुल पहली बार था कि मैंने गलत रिएक्शन दिया. मुझे कभी भी मंच नहीं छोड़ना चाहिए था.'
वायरल हुआ था राहत फतेह अली खान का वीडियोबता दें कि बीते दिनों पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान का भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे अपने शागिर्द को चप्पल से पीटते नजर आए थे. बाद में सिंगर ने इसपर सफाई दी थी और अपने शागिर्द से माफी भी मांगी थी.
ये भी पढ़ें: Pushpa 2: 'पुष्पा 2' के सेट से लीक हुआ अल्लू अर्जुन का लुक, साड़ी पहने दिखे सुपरस्टार