Govinda Second Wife: गोविंदा बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक रहे हैं. उन्होंने 80 और 90 के दशक में अपनी फिल्मों से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया ह. डांस से लेकर कॉमेडी और इमोशन के बादशाह गोविंदा की तमाम फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. हालांकि अब वे कईं सालों से फिल्मों से दूर हैं लेकिन टीवी रियलिटी शोज और फिल्मी इवेंट्स में गोविंदा अक्सर शिरकत करते रहते हैं.

 हाल ही में गोविंदा रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में विद फैमिली स्पॉट किए गए थे. वहीं एक्टर ने अब इस दिवाली पार्टी से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि उनकी दो पत्नियां हैं. गोविंदा की ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

क्या गोविंदा की दूसरी पत्नी है? गोविंदा हाल ही में रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में पहुंचे थे. इस पार्टी में डेविड धवन ने भी शिरकत की थी. ऐसे में गोविंदा और डेविड यहां गर्मजोशी से मिले और एक साथ खूब तस्वीरें भी क्लिक कराई. इसी के साथ इस जोड़ी ने एक दूसरे से तकरार की तमाम अफवाहों पर भी विराम लगा दिया. वहीं अब गोविंदा ने इस पार्टी से डेविड के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की साथ ही मजेदार कैप्शन भी लिखा. दरअसल गोविंदा ने डेविड के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा,” 80 और 90 के दशक में मेरी दो बीवियां थीं. एक सुनीता और एक डेविड.” गोविंदा की ये मजाकिया पोस्ट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

डेविड के बेटे वरुण धवन और सिद्धांत चतुवेर्दी समेत कईं सेलेब्स ने गोविंदा और डेविड की तस्वीर पर प्यार बरसाया है. वहीं कईं फैंस ने इच्छा जाहिक की कि वे डेविड और गोविंदा के बीच एक बार फिर कोलैबोरेशन चाहते हैं.

गोविंदा ने पत्नी सुनीता संग भी शेयर की तस्वीरवहीं  गोविंदा ने उसी दिवाली पार्टी से अपनी पत्नी सुनीता के साथ भी अपनी एक प्यारी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए गोविंदा ने लिखा उनकी पत्नी ने उन्हें अच्छी कपल फोटो के लिए ब्लैक में ट्विनिंग करने के लिए इंस्पायर किया.

गोविंदा और डेविड की जोड़ी ने 17 फिल्मों में किया था कामबता दे कि गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी ने कईं सुपरहिट फिल्में दी हैं. इनमें कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, शोला और शबनम, राजा बाबू, आंखें और पार्टनर जैसी आइकॉनिंक फिल्में शामिल हैं. इस जोड़ी ने एक साथ 17 फिल्में की हैं. लेकिन दोनों के बीच फिर अनबन की खबरें भी आने लगीं थीं. दरअसल गोविंदा ने एक इंटरव्यू में हिंट देते हुए कहा था कि वरुण धवन भी अपने पिता के साथ 17 फिल्में नहीं करेंगे. बताया जाता है कि गोविंदा और डेविड के बीच विवाद तब शुरू हुआ था जब डेविड धवन ने ऋषि कपूर के साथ चश्मे बद्दूर प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया, हालांकि गोविंदा ने उन्हें ये आइडिया दिया था.

ये भी पढ़ें: Low Budget Films 2023: 12th Fail से लेकर The Kerala Story तक, बेहद कम बजट में बनी इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम