Govinda On Krushna: गोविंदा (Govinda) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच के तल्ख रिश्ते अक्सर सुर्खियों में हैं. हाल ही में गोविंदा, मनीष पॉल के पॉडकास्ट पर गए और उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बातचीत के दौरान, गोविंदा ने कहा कि कृष्णा को लगता है कि वह बहुत बड़ा हो गया है.


गोविंदा ने कहा कि कृष्णा द्वारा उनके 'मामा' के खलनायक होने के बारे में की गई एक टिप्पणी से वह विशेष रूप से आहत हैं. उन्होंने कहा कि उनकी राय में, टिप्पणी किसी लेखक द्वारा तैयार की गई नहीं लगती है. गोविंदा ने कहा, "उन्होंने मान लिया कि मेरे कारण उनके जीवन में कुछ गलत हो रहा है."


ऑफ कैमरा भी दिखना चाहिए प्यार


उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने उन्हें कृष्णा और युवा पीढ़ी के काम में हस्तक्षेप न करने की चेतावनी दी थी, और अब वह खुद बात नहीं कर रही हैं. कृष्णा के साथ उन्होंने कहा कि सैकड़ों फिल्मों के 'हीरो' होने के नाते वह अच्छी तरह से समझते हैं कि मीडिया को कैसे हेरफेर किया जा सकता है. जब मनीष ने उन्हें बताया कि कृष्णा वास्तव में शो में क्षमाप्रार्थी हैं और वह उनसे बहुत प्यार करते हैं, तो गोविंदा ने हिंदी में कहा, “तो प्यार को ऑफ-कैमरा भी दिखाया जाए. वह एक अच्छी तरह से लाया हुआ लड़का है, जो दिखाता है. लेकिन उसे यह जानने की जरूरत है कि लेखकों द्वारा उसका इस्तेमाल किया जा रहा है, और इस्तेमाल होने की एक सीमा है."


गोविंदा ने कहा कि वह यह देखकर हैरान हैं कि कृष्णा सार्वजनिक मंचों पर माफी मांग रहे हैं, लेकिन व्यक्तिगत रूप से उनसे संपर्क नहीं कर रहे हैं. गोविंदा ने सीधे कृष्णा को संबोधित किया, और कहा कि वह 'एक अच्छा लड़का' है. उन्होंने कहा, "कड़ी मेहनत करते रहो, कोई समस्या नहीं है, आराम करो, भगवान तुम्हारा भला करे."


कृष्णा ने मांगी थी माफी


बीते दिनों कृष्णा ने गोविंदा से उन्हें क्षमा करने के लिए कहा था, और जो बीत गया उसे जाने देने की गुजारिश की थी. उन्होंने कहा था, “चिची मामा, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं, और आपको बहुत मिस करता हूं. हमेश मिस करता हूं और याद करता हूं, आप कभी पेपर्स और उन चीजों पर कभी मत जाना. की मीडिया में क्या आ गया है और क्या लिखा है. मैं एक ही चीज बहुत मिस करता हूं, मैं चाहता हूं की मेरे जो बेबी है, वो मेरे मामा के साथ खेले. वो बहुत मिस करता हूं मैं और मुझे पता है वो भी मुझे बहुत याद करते हैं, हमेश याद करते होंगे.''


यह भी पढ़ें


Aamir Khan: आखिर चलती ट्रेन में आपको गोलगप्पा कहां से खाने को मिल गया? फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने आमिर खान से पूछा सवाल


Mahima Chaudhry Cancer: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर कहा-एक्ट्रेस के लिए करें दुआ