Govinda Neelam Love Story: बॉलीवुड हीरो गोविंदा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. 90 के दशक में गोविंदा फिल्म इंडस्ट्री पर राज करते थे. उनके साथ काम करने के लिए बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियां तरसती थीं. शादी के बाद भी गोविंदा का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा. गोविंदा और नीलम कोठारी के प्यार के भी खूब चर्चे हुए. कहा जाता है कि गोविंदा नीलम से बेशुमार प्यार करते थे, लेकिन सुनीता से कमिटमेंट के चलते वे इस रिश्ते को आगे बढ़ा न सके. 


पहली नजर का प्यार 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा को नीलम को देखते ही उनसे प्यार हो गया था. पहली बार उनकी मुलाकात नीलम से साल 1986 में आई फिल्म 'इल्जाम' के सेट पर हुई थी. गोविंदा नीलम की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे. शुरुआत में तो यह प्यार एकतरफा ही रहा, लेकिन बाद में नीलम भी उन्हें अपना दिल दे बैठीं. गोविंदा नीलम के साथ शादी करना चाहते थे, पर दोनों के बीच स्टेटस का बड़ा फासला था. ऐसे में नीलम ने प्यार की खातिर सभी चीजों को साइड रखा और गोविंदा को स्वीकार कर लिया.


'हर अदा से था प्यार'
गोविंदा ने स्टारडस्ट को दिए एक इंटरव्यू में नीलम के बारे में बात करते हुए कहा था, "नीलम एक ऐसी लड़की थीं जिस पर किसी का भी दिल आ जाए. और मेरा दिल उन पर आ गया था. इतना स्टारडम और शोहरत पाने के बावजूद नीलम बेहद ही साधारण थीं. मैं उनकी तारीफ करते नहीं थकता था. उनकी हर चीज, हर अदा से मुझे प्यार था". बता दें, गोविंदा नीलम से शादी करना चाहते थे, लेकिन कमिटमेंट और प्यार के बीच बुरी तरह फंस गए थे. 


सुनीता से कमिटमेंट 
गोविंदा नीलम से शादी करना तो चाहते थे, लेकिन उन्होंने शादी की कमिटमेंट सुनीता को दी थी. नीलम को भुला पाना गोविंदा के लिए मुश्किल हो रहा था. एक दिन लड़ाई में सुनीता ने नीलम के बारे में कुछ ऐसी बातें कह दी कि गोविंदा ने उनसे सगाई तक तोड़ दी. इसका जिक्र करते हुए गोविंदा ने बताया कि लड़ाई के पांच दिन बाद सुनीता का कॉल उनके पास आ गया था. अगर सुनीता फोन न करतीं तो वे शायद नीलम से शादी कर लेते. 


ये भी पढ़ें: 


'वर्ल्ड कप फिनाले में आप कौन सी टीम को सपोर्ट करेंगे'? फैन के सवाल पर Shah Rukh Khan ने दिया ये जवाब