Govinda Throwback Video: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) की जबर्दस्त फैन फॉलोविंग हैं. अपने करियर में उन्होंने नाम, दौलत और खूब शोहरत कमाई हैं. उनके पास किसी चीज की कमी नहीं हैं, लेकिन कई बार जिंदगी में ऐसे दौर भी आते हैं जब आप खुद को गरीब महसूस करने लगते हैं. ऐसा ही कुछ गोविंदा के साथ भी हुआ था जब उनकी बड़ी बेटी का निधन हो गया था. गोविंदा ने एक इंटरव्यू में इस घटना का जिक्र करते हुए बताया था कि वो ऐसा वक्त था जब उन्हें सड़क पर भीख मांगने वाली महिला भी खुद से रईस लगने लगी थी.

  


जब खुद को भिखारी समझने लगे गोविंदा


गोविंदा ने एक पुराने इंटरव्यू में अपनी जिंदगी में आए इस बुरे दौर का जिक्र किया था. शो के होस्ट सुरेश ओबेरॉय ने जब उनसे शादीशुदा जिंदगी में आए सबसे बुरे दौर को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बताया कि उनकी सबसे पहली बेटी चार महीने में ही गुजर गई थी. गोविंदा ने कहा कि "वो बहुत कमजोर थी क्योंकि वो प्रीमैच्योर बेबी थी. जब वो गुजर गई तो मुझे लगा, भगवान ऐसा मेरे हाथों से कौन सा पाप हो गया कि मेरे साथ ऐसा हुआ. फिर मेरी मां ने कहा इसे गुजरात में नर्मदा नदी में बहा आओ...तो जब हम रास्ते में जा रहे तो सड़क पर एक औरत बार-बार खिड़की खटखटाने लगी, उसकी गोद में एक बच्चा भी था. मैं तो भाग्य में उतना भरोसा करता नहीं हूं. चार-पांच बार खटखटाने के बाद पांचवी बार जब उसकी नजर मेरी गोद में बच्चे पर गई तो वो अपने बच्चे को छुपाते हुए वो वहां से चली गई. इसके बाद मुझे लगा कि मैं भिखारी हूं और ये मालकिन है" 



बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने साल 1987 में सुनीता आहूजा से लव मैरिज की थी. दोनों के एक बेटा और एक बेटी है. उन्होंने काफी समय तक अपनी शादी को छुपा कर रखा था. उन्हें डर था कि इसका उनके करियर पर बुरा असर पड़ सकता है. 


ये भी पढ़ें-


Vicky Kaushal से होने वाली शादी की तैयारी को लेकर खुद Katrina Kaif ने संभाला मोर्चा, लिया काम से ब्रेक!


Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding: नए घर के इंटीरियर डेकोरेशन पर निगरानी रख रहे Katrina Kaif-Vicky Kaushal, एक्ट्रेस ने शुरू की वेडिंग आउटफिट्स की ट्रायल