Yahoo Announced Most Searched Clelebrity Of 2021: साल 2021 में टॉप सर्च किए गए लोगों की एक लिस्ट को याहू (Yahoo) ने जारी कर दिया है. गूगल की तरह ही याहू भी एक सर्च इंजन ही है. जहां लोग अपनी पसंद या जानकारी के अनुसार चीजों को सर्च करते हैं. अब लोगों के इसी सर्च के आधार पर याहू ने उन लोगों के नामों की लिस्ट जारी की है जिसे सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों के नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.


याहू ने इस लिस्ट में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सेलिब्रिटी का नाम भी शामिल किया है. इतना ही नहीं बल्कि इस लिस्ट में एक ऐसे सितारे का नाम निकलकर सामने आया है जिसने हाल ही में दुनिया को अलविदा कह दिया है. दरअसल याहू की टॉप सर्च लिस्ट में टीवी के पॉपुलर दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (sidharth Shukla) का नाम शामिल है. सबसे ज्यादा लोगों ने सिद्धार्थ को सर्च किया है वहीं बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का नाम दूसरे नंबर है.


ऐसे में आइए जानते हैं साल 2021 में किन-किन हस्तियों को सबसे ज्यादा सर्च किया गया. याहू की तरफ से जारी किए गए लिस्ट में नंबर वन पर हैं सिद्धार्थ शुक्ला, नंबर 2 पर हैं सलमान खान तो वहीं तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. कुछ समय पहले ही अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा की रिलीज डेट सामने आई है जिसके चलते एक्टर सुर्खियों में छाए हुए हैं.






याहू की लिस्ट में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फीमेल एक्ट्रेस की बात करें पहले नंबर पर करीना कपूर (Kareena Kapoor) हैं. वहीं दूसरी सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एक्ट्रेस रहीं कैटरीना कैफ (Katrina Kaif). बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.


वहीं चौथे नंबर पर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम है तो पांचवें नंबर पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कब्जा किया है. वहीं सामंथा रुथ प्रभू (Samantha Ruth Prabhu) का नाम इस लिस्ट में दसवें नंबर पर हैं. सामंथा ने इस साल अपनी पर्सनल और प्रोफेसनल लाइफ दोनों को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी.


ये भी पढ़ें..


KBC 13: मुश्किल दौर को याद कर इमोशनल हुए Amitabh Bachchan, बोले- फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था


क्रिकेटर बॉयफ्रेंड KL Rahul के साथ Sunil Shetty की बेटी की ये तस्वीरें वायरल, खूब पसंद किया जा रहा है Athiya Shetty का ये अंदाज