Genelia D'souza Wishes Mother In Law: एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में अच्छे से बैलेंस बना कर चलती हैं. वो अपने ससुराल में सभी से काफी क्लोज हैं, खासतौर पर अपनी सास से. आज 10 अक्टूबर को रितेश देशमुख की मां का बर्थडे है. तो इस खास मौके पर जेनेलिया ने अपनी सासू मां को बर्थडे विश किया है. जेनेलिया ने एक स्वीट सी फोटो शेयर की है. इस फोटो में जेनेलिया की सास और जेनेलिया के दोनों बेटे साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं.


जेनेलिया ने सास की तारीफ के बांधे पुल


जेनेलिया ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- प्यारी आई, एक  प्रगतिशील महिला कैसी होती है ये बताने के लिए थैंक्यू, मुझे अपने जैसा प्यार करने के लिए थैंक्यू, हर दिन मेरी मराठी ठीक करने के लिए थैंक्यू और सबसे बढ़कर मेरी आई होने के लिए थैंक्यू. हैप्पी बर्थडे आई. जैसा ग्रेस आपके पास है वैसा किसी के पास नहीं हो सकता है. मालूम हो कि जेनेलिया हर साल अपनी सास को बर्थडे पर विश करती हैं और उनके बर्थडे को खास बनाती हैं.



रितेश संग इस फिल्म में नजर आई थीं जेनेलिया


जेनेलिया के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो पिछली बार उन्हें फिल्म ट्रायल पीरियड में देखा गया था. जेनेलिया हिंदी, मराठी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्हें मराठी फिल्म Ved में भी देखा गया था. इस फिल्म में रितेश देशमुख लीड रोल में थे. फिल्म की जेनेलिया प्रोड्यूसर भी थीं. मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला और बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी. 


इस फिल्म में नजर आएंगी जेनेलिया


मराठी और हिंदी फिल्मों के अलावा जेनेलिया साउथ फिल्मों में भी नजर आती हैं. अब वो Junior में दिखेंगी. ये तेलुगू और कन्नड़ दोनों भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग जारी है.


 


ये भी पढ़ें- Jasmin Bhasin Hospitalised: बिग बॉस 14 फेम जैस्मिन भसीन की बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में हुईं भर्ती