Gauri Khan On Personal Life: शाहरुख खान ने 25 अक्टूबर, 1991 को गौरी खान से शादी की थी. कपल 32 साल से एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहा है. गौरी खान जो शाहरुख खान की लेडी लव हैं वे अपने घर और फैमिली को जोड़े रखने के लिए काफी मेहनत करती हैं. वे शाहरुख खान के प्रोफेशनल लाइफ का असर पर्सनल लाइफ पर बिल्कुल नहीं होने देती हैं और इसके लिए उन्होंने कुछ नियम बनाए हुए हैं जिसे किंग खान को फॉलो करना पड़ता है.


गौरी खान ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने किंग खान को घर पर सेट का काम लाने की इजाजत नहीं दी है. उन्होंने कहा-'हम घर पर उनके काम के बारे में कभी डिस्कस नहीं करते. अगर शाहरुख कभी हिंदी फिल्म का वीडियो देखने बैठ जाएं तो मुझे लगता है कि मैं टीवी फोड़ दूंगी. अगर वह कोई स्क्रिप्ट घर लाते हैं, तो वह सीधे खिड़की से बाहर चली जाएगी. उनके पास सेट पर इन सबके लिए काफी समय होता है.'


गौरी के घर पर रहते किंग खान से मिलने नहीं जाते मेकर्स!
गौरी खान ने जो नियम बनाए हैं उसे कितना स्ट्रिकली फॉलो किया जाता है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म मेकर्स शाहरुख से मिलने उनके घर पर तभी जाते थे जब गौरी घर पर नहीं होती थीं. हालांकि जब शाहरुख ने घर के सामने की तरफ बना दिया तो गौरी को उनके आने-जाने पर कोई दिक्कत नहीं होती.


'दुनिया का सबसे 'खराब पेशा' है एक्टिंग'
इस इंटरव्यू के दौरान गौरी ने ये भी साफ किया था कि शाहरुख खान फिल्मों का हिस्सा हैं जबकि उसका उनसे कोई नाता नहीं हैं. गौरी ने एक्टिंग को दुनिया का सबसे 'खराब पेशा' बताते हुए ये भी साफ किया था कि कोई भी ऑफर उन्हें फिल्मों में काम करने के लिए राजी नहीं कर सकता.


ये भी पढ़ें: 'द बुल' के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते सलमान खान, रोजाना ले रहे हैं 3.5 घंटे की कड़ी ट्रेनिंग