Bigg Boss OTT: कंट्रोवर्सियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) अब अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है. हर कंटेस्टेंट शो में बने रहने के लिए अपना पूरा जोर लगा रहा है. फिनाले के लिए सभी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते भी दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच बिग बॉस के घर में गणपति उत्सव भी धूमधाम से मनाया गया. ऐसा पहली बार हुआ जब बिग बॉस के घर में गणपति स्थापित हुए हों. वहीं, बीते दिन भगवान गणपति को विसर्जित भी किया गया. इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स बप्पा को विदा करते भी नजर आए.
शो के मेकर्स ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राकेश बापट (Raqesh Bapat) ने अपने हाथों से घर में बप्पा की खूबसूरत प्रतिमा बनाई है. हर साल राकेश बापट खुद से ही बप्पा की प्रतिमा बनाते हैं. ऐसे में इस बार वह 'बिग बॉस' के घर में हैं, लेकिन उन्होंने वहां भी अपनी इस परंपरा का बखूबी पालन किया है. इस दौरान घर के सभी सदस्य ट्रेडिशनल लुक में नजर आए. खास बात ये थी कि सभी कंटेस्टेंट्स एकजुट नजर आए.
शो में कनेक्शन का खेल हुआ ख़त्म
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी में अब कनेक्शन का खेल खत्म हो चुका है. हर कोई सिंगल सिंगल खेल रहा है और अपनी फिनाले की टिकट पक्की कर रहा है. जल्दी ही 'बिग बॉस 15' शुरु हो जाएगा और जो भी बिग बॉस ओटीटी के फिनाले को जीतेगा उसे बिग बॉस 15 का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा. शो को सलमान खान होस्ट करेंगे. 'बिग बॉस ओटीटी' की बात करें तो ये पहला सीजन है और पहला ही सीजन काफी मजेदार रहा है. दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सेहजपाल, नेहा भसीन और शमिता शेट्टी जैसे कंटेस्टेंट्स ने इसे बेहद खास बना दिया है.
ये भी पढ़ें :-