Ganapath Box Office Collection Day 4: टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. एक्शन और स्टंट्स से भरपूर इस फिल्म को देखने के लिए फैंस में काफी एक्साइटमेंट नजर आ रही थी. लेकिन रिलीज के बाद वे क्रेज दिखाई नहीं दिया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने की कगार पर नजर आ रही है. रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर 'गणपत' की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं दिख रही है.


सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'गणपत' ने पहले दिन 2.5 करोड़ से शुरुआत की थी. इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन फिल्म ने 2.25 करोड़ का बराबर का कारोबार किया. वहीं अब चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है जिसके मुताबिक मंडे को टाइगर की फिल्म 1.75 करोड़ में ही सिमटकर रह जाएगी. इसी के साथ 'गणपत' के चार दिनों का टोटल कलेक्शन 8.75 करोड़ रुपए हो जाएगा.




'लियो' की वजह से पिछड़ा 'गणपत'!
टाइगर की फिल्म 'गणपत' दिव्या खोसला की फिल्म की 'यारियां 2' के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई थी. 'गणपत' दिव्या की फिल्म के मुकाबले बेहतर कलेक्शन कर रही है लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह 'लियो' के आगे टिक पाने में नाकाम साबित हो रही है. बता दें कि 'गणपत' की रिलीज से एक दिन पहले यानी 19 अक्टूबर को विजय थलापति की फिल्म 'लियो' थिएटर्स में रिलीज हुई थी. 'लियो' का थिएटर्स पर दबदबा बना हुआ है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है.


200 करोड़ का है बजट
'गणपत' में टाइगर के साथ कृति सेनन लीड एक्ट्रेस का रोल निभाती दिखाई दी हैं. 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है. 'गणपत' में अमिताभ बच्चन ने भी अहम किरदार अदा किया है.


ये भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 47: ''लियो'' ने किया Shah Rukh Khan की Jawan का पत्ता साफ किया! 47वें दिन का कलेक्शन दिल दुखाने वाला, जानें आंकड़े