Gajraj Rao As Madhuri Dixit Hero: अभिनेता गजराज राव (Gajraj Rao) ने अपने दमदार अभिनय से हर किसी के दिल में एक खास जगह बनाई है. फिल्‍म ‘बधाई हो’ उनके करियर के लिए मील का पत्‍थर साबित हुई. इसके बाद उनकी लोकप्रियता और तेजी से बढ़ी. फिल्‍मों में कई बड़े रोल्‍स ऑफर होने लगे. इन दिनों वह फिल्‍म ‘मजा मा’ (Maja Ma) को लेकर सुर्खियों में हैं. इसमें वह माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के अपोजिट नजर आए हैं, जो उनके लिए बहुत बड़ी बात है. उन्‍होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्‍हें माधुरी जैसी हीरोइन के अपोजिट हीरो के तौर पर कास्‍ट किया जाएगा. इस बारे में उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में खुलकर बात की है.


‘मजा मा’ एक फैमिली एंटरटेनर फिल्‍म है, जो एक इंडियन वेडिंग पर बेस्‍ड है. आनंद तिवारी ने फिल्‍म का निर्देशन किया है और माधुरी व गजराज ने पति-पत्‍नी की भूमिका निभाई है.


जब मिला माधुरी के पति का रोल


टीओआई के साथ इंटरव्‍यू में गजराज ने कहा, ‘’मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह संभव हो पाएगा. जब आनंद तिवारी ने पहले मुझे रोल ऑफर किया तो मुझे लगा कि यह कोई पार्ट होगा, मगर जब स्क्रिप्‍ट पढ़ी तो पता चला कि माधुरी के पति का रोल है. अमेरिका में मेरे दोस्‍तों को यकीन नहीं हुआ. उन्‍होंने कॉल कर पूछा, गज्‍जू, तुम निश्चित हो कि तुम्‍हें माधुरी के पति के रूप में कास्‍ट किया जा रहा है? तुम उनके हीरो हो?’’


गजराज ने आगे अपनी बात जारी रखते हुए बताया, ‘’मैंने अपने दोस्‍तों को कहा कि यह हीरो-हीरोइन की कहानी नहीं है. यह एक फैमिली स्‍टोरी है. मैं शाहरुख खान, अनिल कपूर हीरो जोन से बिलॉन्‍ग नहीं करता. आपको इस तरह के रोल के लिए कुछ निश्चित टैलेंट चाहिए और वो मुझ में नहीं है. मैं थोड़ा एक्‍ट कर सकता हूं और खुशी है कि मुझे ये पार्ट करने को मिला.’’


अभिनेत्री के लिए कही ये बड़ी बात 


गजराज ने यह भी कहा कि माधुरी के साथ काम करना उनके लिए क्‍यों एक बहुत बड़ी बात है. उन्‍होंने कहा, ‘अगर आप एक टेनिस बॉल के साथ गली क्रिकेट खेलते हो और आपको कोई कहता है कि गजराज अब तुम्‍हें वानखेड़े स्‍टेडियम में स‍चिन तेंदुलकर के साथ एक प्रॉपर मैच खेलने को मिलेगा..इसी तरह की फीलिंग थी. माधुरीजी फिल्‍मों के लिए वहीं हैं, जो तेंदुलकर क्रिकेट के लिए हैं. दोनों अपनी-अपनी कला में उत्‍कृष्‍ट हैं.’’


फिल्‍म ‘मजा मा’ (Maja Ma) में माधुरी (Madhuri Dixit) और गजराज (Gajraj Rao) के अलावा रित्विक भौमिक, बरखा सिंह, सृष्टि श्रीवास्‍तव, रजित कपूर, शीबा चड्ढा, सिमोन सिंह समेत कई अन्‍य कलाकार भी हैं. छह अक्‍टूबर को प्राइम वीडियो पर इसका प्रीमियर हुआ है. फिल्‍म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.


यह भी पढ़ें:- 


Bigg Boss 16 की शूटिंग के लिए Galaxy अपार्टमेंट से दूर इस आलीशान महल में रहते हैं सलमान खान, हर सुविधा से लैस है मेंशन, देखें वीडियो


फोर मोर शॉट्स सीजन 3 की रिलीज डेट आई सामने, एक बार फिर देखने को मिलेगा जबरदस्त रोमांस और ड्रामा