बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं. जो उम्र का आधा पड़ाव पार कर चुकी हैं. लेकिन अभी तक उन्होनें शादी नहीं की है. आज हम इन्हीं में से एक को आपसे मिलवा रहे हैं. ये वो हसीना हैं. जो 50 साल की हो चुकी हैं. लेकिन ना तो इनका चार्म कम और ना ही खूबसूरती. एक्ट्रेस ने कभी सोनिया बनकर लोगों का दिल लूटा, तो कभी सकीना बनकर पर्दे पर छा गई. इतना ही नहीं फैंस तो इनके इस कदर दीवाने हैं कि इनकी फोटोज तक से शादी कर लेते हैं. क्या अब आप पहचान पाए...
इस हसीना की पहली फिल्म थी ब्लॉकबस्टर
दरअसल हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस अमीषा पटेल की, जिन्होंने साल 2000 में आई फिल्म 'कहो न प्यार है' से डेब्यू किया था. एक्ट्रेस की पहली फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. इसके बाद वो 'गदर' की सकीना बनकर बॉलीवुड और फैंस के दिलों पर छा गई. एक्ट्रेस ने अपने करियर में सलमान खान और सनी देओल समेत कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. लेकिन अब वो कम ही फिल्मों में नजर आती हैं. आखिरी बार वो ‘गदर 2’ में नजर आई थी.
क्यों अमीषा पटेल ने नहीं की शादी?
अमीषा पटेल 50 साल की हो चुकी हैं. लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की. हालांकि एक लंबे करियर में एक्ट्रेस का नाम कई एक्टर्स संग जुड़ चुका है. लेकिन किसी के साथ भी बात शादी तक नहीं पहुंच पाई. वहीं कुंवारे होने की बात पर एक बार एक्ट्रेस ने खुलकर बात भी की थी. उन्होंने कहा था कि, ‘मैं अपनी लाइफ से बहुत खुश हूं. मुझे कंपैनियनशिप की कमी फील नहीं होती. मैं अपने काम में इतनी बिजी हूं कि मेरे पास इसके लिए समय ही नहीं है.’
एक्ट्रेस की फोटो से शादी कर लेते हैं फैंस
अमीषा पटेल ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में अपने फैंस के बारे में बात की थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि, वो लाखों दिलों की धड़कन बन गई हैं. बहुत सारे फैंस और लोग तो ऐसे हैं, जो मेरी फोटो मंदिरों और चर्चों में ले जाते थे और उनसे शादी करते थ..कुछ मुझे लेटर भेजते थे. जिसमें माला पहने और सिंदूर लगे हुए फोटो भी होती थी. '
ये भी पढ़ें -
‘प्रोत्साहित करो, शोषण नहीं..’ 15 साल के सिंगर की आवाज के मुरीद हुए सलमान खान, फैंस से की खास अपील