Sunny Deol Crazy Fans Reached With Trucks-Tractors: गदर 2 का हर तरफ डंका बज रहा है. सनी देओल की इस फिल्म से साबित हो गया है कि सनी की 'गदर' का चार्म वक्त के साथ और ज्यादा बढ़ा है, जिसके बाद अब फैंस का प्यार टूट कर गदर 2 में बरसा है. सनी देओल की फिल्म ने पहले दिन ही 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. अब आगे आगे और भी कई रिकॉर्ड्स टूटने बाकी है. 


मॉल की पार्किंग में पार्क हुए ट्रैक्टर और ट्रक


इधर फैंस के अंदर इस फिल्म को लेकर इतना जोश है कि सनी के चाहने वाले बड़े बड़े ट्रैक्टर और ट्रक लेकर सिनेमाघरों की तरफ बढ़ रहे हैं. आलम ये है कि मॉल की पार्किंग में फैंस अपनी कार की जगह ट्रैक्टर और ट्रक पार्क करते दिखे. दरअसल, सनी के फैंस की भीड़ फिल्म देखने पहुंचे. एक एक ट्रक और ट्रैक्टर में 20-20 लोग लद कर आए. ये देखना कमाल का एक्सपीरियंस है. यहां देखें:-






बता दें, देश भर में फैंस इसी तरह से सनी देओल की गदर 2 का स्वागत कर रहे हैं. इस गर्मजोशी की वजह से ही सनी की फिल्म ने पहले दिन 40 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा  पार किया. वहीं खबर है कि दो दिन के अंदर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 83 करोड़ हो गया है.


फिल्म को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की खबर से सनी देओल बेहद खुश हो गए. ऐसे में सनी देओल अपने फैंस से मिलने मुंबई के गैलेक्सी पीवीआर तक पहुंच गए. इस दौरान सनी अपने भाई बॉबी के साथ फैंस के हुजूम के बीच सेल्फीज लेते दिखे.


ये भी पढ़ें: Gadar 2: सनी देओल की फिल्म से सामने आया नया चेहरा, 'महिवाल की सोनी' पर फिदा हो रहे फैंस पूछ रहे 'कौन है ये?'