KRK Tweet: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. अब ये इंतजार कुछ ही समय में खत्म होने जा रहा है. गदर के पहले पार्ट को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था और दूसरा भी उन्होंने ही किया है. गदर 2 का टीम अबतक जिस तरह से प्रमोशन कर रही वह उनके फेवर में ही जा रहा है. हालांकि फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने एक फिल्म को लेकर एक दावा किया है. उन्होंने गदर 2 को बहुत ही बेकार बताया है.


केआरके के ट्वीट के बाद से ये फिल्म फिर सुर्खियों में आ गई है. केआरके ने फिल्म को वाहियात बताया है. केआरके ने ट्वीट किया- किसी ने गदर 2 देखी है और उनके मुताबिक गदर 2 साल की सबसे वाहियात फिल्म है. अनिल शर्मा का डायरेक्शन 80 के दशक की तरह. कहानी और स्क्रीनप्ले बहुत कमजोर है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 3 दिन भी टिक नहीं पाएगी.






केआरके अपने ट्वीट के लिए जाने जाते हैं. उनके ट्वीट अक्सर कंट्रोवर्सी क्रिएट कर देते हैं. उन्होंने अब जो गदर 2 के लिए कहा है उस पर लोग रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'ये बज सिर्फ फ्रेंचाइजी की वजह से है जो लोगों को सिर्फ शुरू के तीन दिन ही खींच पाएगा. ये फिल्म के लिए खतरनाकर हो सकता है क्योंकि ये गदर की लेगेसी को आगे  नहीं ले जा पाएंगी.' वहीं दूसरे ने लिखा- 'चल हवा आने दे.'










गदर 2 की बात करें तो इसकी स्टारकास्ट गदर वाली ही है. ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.  गदर 2 का क्लैश अक्षय कुमार की ओएमजी 2 से होने वाला है. दोनों ही फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब देखना होगा कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारती है.


ये भी पढ़ें: जब स्टेज पर डांस करते हुए गिर गए थे रणवीर सिंह, फट गया था ढोल, वीडियो हुआ वायरल