Gadar 2 Box Office Collection: साल 2023 अब तक बॉलीवुड के लिए बहुत खास रहा है. इस साल अभी तक कई फिल्में रिलीज हुई हैं जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. इनमें से एक सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) भी है. गदर 2 को रिलीज हुए डेढ़ महीने से ज्यादा का समय हो चुका है और अब भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है और कमाई कर रहे हैं. गदर 2 ने अब अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया है. गदर 2 ने शाहरुख खान की पठान को भी अब पीछे छोड़ दिया है. गदर 2 अब सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.

Continues below advertisement

शाहरुख खान की पठान इसी साल के शुरुआत में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में 524.53 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब इस कलेक्शन को सनी देओल की गदर 2 ने तोड़ दिया है. बुधवार को गदर 2 ने पठान को पीछे छोड़ दिया है.

बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके गदर 2 के सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- गदर 2 ने पठान हिंदी (524.53 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को क्रॉस कर लिया है. अब इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. गदर 2 का टोटल कलेक्शन 524.75 करोड़ हो गया है.

Continues below advertisement

जवान करेगी 600 करोड़ का कलेक्शनशाहरुख खान की जवान भी अच्छा कलेक्शन कर रही है. ये फिल्म जल्द ही 600 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. फिल्म अब तक 579.93 करोड़ का इंडिया में बिजनेस कर चुकी है. ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई है. ये कलेक्शन तीनों भाषाओं को मिलाकर है.

गदर 2 की बात करें तो ये साल 2001 में आई गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है. फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में नजर आए हैं.

ये भी पढ़ें: The Vaccine War Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर Vivek Agnihotri की फिल्म The Vaccine War का पहले दिन ही बुरा हाल, जानें ओपनिंग डे का कलेक्शन