Gadar 2 Box Office Collection Day 6: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की गदर 2 (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने पांच दिन में ही 200 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.अब फिल्म जल्द ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने की तैयारी में है. गदर 2 वीकडेज में भी शानदार कलेक्शन कर रही है. इसका बज लंबे समय तक रहने वाला है. अब फिल्म का छठे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. जो वीकडे के हिसाब से काफी अच्छा है.


गदर 2 ने पहले दिन 40.10 करोड़, दूसरे दिन 43.08 करोड़, तीसरे दिन 51.70 करोड़, चौथे दिन 38.70 करोड़ और पांचवे दिन 55.70 करोड़ का बिजनेस किया है. 15 अगस्त के दिन गदर 2 ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की है जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन 228 करोड़ हो गया है.


छठे दिन किया इतना कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक गदर 2 छठे दिन करीब 30 करोड़ का बिजनेस करने वाली है. जिसके बाद ये फिल्म 250 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. गदर 2 का टोटल कलेक्शन 258.98 करोड़ हो जाएगा.


300 करोड़ से इतनी दूर
छठे दिन गदर 2 का कलेक्शन 258 करोड़ होने वाला है तो इसे अब 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने में देर नहीं लगने वाली है. फिल्म बस 42 करोड़ ही 300 करोड़ के कलेक्शन से दूर है. इस वीकेंड तक भी फिल्म इस क्लब में शामिल हो जाएगी.


ओएमजी 2 से हुई टक्कर


गदर 2 और ओएमजी 2 की थिएटर पर टक्कर हुई है. दोनों ही फिल्में 11 अगस्त को सिनेमाघरों पर रिलीज हुई हैं. गदर 2 ने कमाई के मामले में ओएमजी 2 को बिल्कुल पीछे छोड़ दिया है. ओएमजी अभी तक 75 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.


गदर 2 की बात करें तो इसमें सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. ये साल 2001 में आई गदर का सीक्वल है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.


ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2 विनर Elvish Yadav का दावा- आखिरी 15 मिनट में मिले 280 मिलियन वोट, लोग बोले- ये है जोक ऑफ द डे