Gadar 2 Box Office Collection Day 27: सनी देओल (Sunny Deol) की गदर 2 (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है. गदर 2 ने फैंस का दिल जीत लिया है. ये फिल्म बहुत जल्दी 500 करोड़ का कलेक्शन करने वाली फिल्मों में से हैं. गदर 2 का कलेक्शन अब कम होता जा रहा है. फिल्म पर शाहरुख खान की जवान का असर पड़ गया है. जवान को लेकर लोगों में इतना क्रेज है ये सब देख चुके हैं जिसका सबसे ज्यादा नुकसान गदर 2 का हुआ है. फिल्म का 27वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. जो काफी कम है. दिन-प्रतिदिन गदर 2 की कमाई गिरती जा रही है. आइए आपको 27वें दिन का कलेक्शन बताते हैं.

गदर 2 का अब बॉक्स ऑफिस से पत्ता साफ होने वाला है. सनी देओल की फिल्म लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही थी लेकिन अब इसका हाल बेहाल है. ये बीते कुछ दिनों से गदर 2 का कलेक्शन देखने पर पता चल रहा है.

27वें दिन किया इतना कलेक्शनगदर 2 का 27वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. सैकनिल्स की रिपोर्ट के मुताबिक गदर 2 ने 27वें दिन 2.80 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 508.97 करोड़ हो जाएगा. 500 करोड़ के बाद से कलेक्शन बहुत स्लो हो गया है. फिल्म 2-2.8 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस नहीं कर पा रही है.

जवान का क्रेज जारीशाहरुख खान की जवान का क्रेज लोगों में देखने को मिल रहा है. ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है धमाल मचा रही है. आज से गदर 2 का कलेक्शन कम होने वाला है. जवान का ओपनिंग डे कलेक्शन शानदार होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ए़डवांस बुकिंग में ही इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

गदर 2 की बात करें तो इसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म में मनीष वाधवा विलेन के किरदार में नजर आए हैं.

ये भी पढ़ें: Jawan Movie Review Live: आज सिनेमाघरो में रिलीज हुई शाहरुख खान की 'जवान', पहले ही दिन तोड़ेगी 'पठान', 'गदर 2' का रिकॉर्ड!