Raj Kumar Kohli Prayer Meet: बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली के पिता और फिल्म मेकर राज कुमार कोहली ने शनिवार को दुनिया को अलविदा कह दिया. फिल्ममेकर के निधन के एक दिन के बाद रविवार को उनके लिए प्रेयर मीट रखी गई. जहां बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए. इस शोक सभा में गदर एक्टर सनी देओल पहुंचे, लेकिन अपनी एक हरकत की वजह से अब वे ट्रोल हो गए. 

राज कुमार कोहली की प्रेयर मीट में शामिल हुए सनी देओलराज कुमार कोहली की प्रेयर मीट में सनी देओल के साथ ही विंदु दारा सिंह और तमाम सितारें शामिल हुए. इस प्रेयर मीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें सनी देओल को शोक सभा से बाहर निकलते हुए हंसते हुए देखा जा सकता है. किसी की प्रेयर मीट में सनी का यूं हंसना यूजर्स को पसंद नहीं आया है और वे उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. 

प्रेयर मीट में हंसने पर ट्रोल हुए सनी देओलवीडियो पर कमेंट कर यूजर्स सनी को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- कितने फेक लोग हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- मरने पर बड़ी हंसी आ रही है इन लोगों को. एक अन्य यूजर ने लिखा- सनी दओल सर भूल गए हैं कि वो किसी की मौत पर आए हैं. एक और यूजर्स ने लिखा- ये सब तो ऐसे हंस रहे हैं जैसे किसी की पार्टी में आए हैं. इसी तरह से कई यूजर ने कमेंट कर अपनी भड़ास निकाली हैं.

बता दें कि, वीडियो में सिर्फ सनी ही नहीं पीछे खड़े कुछ और लोग भी हंसते हुए नजर आए हैं. इन्हीं को लेकर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. 

सनी देओल की 'गदर 2' ने किया तगड़ा कलेक्शनवर्क फ्रंट की बात करें तो , सनी देओल आखिरी बार गदर 2 में नजर आए हैं. ये फिल्म 12 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस किया था. 

यह भी पढ़ें: Tiger 3 Box Office Collection Day 15: संडे को Tiger 3 ने बॉक्स ऑफिस पर फिर भरी दहाड़, कमाई में आया उछाल, 300 करोड़ से बस इतनी दूर है फिल्म, जानें-15वें दिन का कलेक्शन खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆