सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी से हर कोई हैरान है. कहा जा रहा है कि वह पिछले छह महीने से डिप्रेशन में चल रहे थे. सुशांत सिंह की फिल्म 'केदारनाथ' के डायरेक्ट अभिषेक कपूर ने 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म के बाद सुशांत के माइंडसेट के बारे में बात कही है. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस सारा अली खान लीड रोल में थी.


एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में अभिषेक कपूर ने याद किया कि केदारनाथ की रिलीज हे के बाद सुशांत खोए-खोए से रहने लगे थे और कैस फिल्म की सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए करने के लिए उनके टच में रहे. सुशांत की कड़ी मेहनत को याद करते हुए अभिषेक ने कहा कि उनकी कोई तिगड़म नहीं थी और बिना किसी शिकायत के वह सर्द मौसम में सारा को टोकरी में बैठाकर रोजाना लाते थे. अभिषेक ने इस बात को माना कि फिल्म की तैयारी के दौरान वह सुशांत के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाए, जितना उन्होंने सारा के साथ बिताया.


अभिषेक ने कहा कि सुशांत सिंह ने जब 'केदारनाथ' की शूटिंग शुरू की थी, तब उनके कंधों पर काफी बोझ थे. मीडिया में उनके बारे में काफी कुछ लिखा जा चुका था. अभिषेक ने कहा, 'जब केदारनाथ रिलीज हुई, मैंने सुशांत से डेढ़ साल तक बात नहीं की. उसने 50 बार अपना नंबर बदला. मुझे याद है जब केदारनाथ रिलीज हुई, मीडिया उन पर निशाना साध रही थी. मुझे नहीं पता क्या हुआ था. सुशांत सिंह देख रहे थे फिल्म के लिए सारा प्यार सारा को मिल रहा था और उन्हें कोई पूछ नहीं रहा था.'


यहा देखिए अभिषेक कपूर का पूरा इंटरव्यू-



अभिषेक ने कहा, 'वह मुझसे बात नहीं कर रहा था. सुशांत कहीं खो सा गया था. इसके बाद मैंने उन्हें कई मैसेज भेजें. जब फिल्म रिलीज हुई और यह अच्छी चली. मैंने उन्हें फिर मैसेज किए. आखिरी बार मैंने उन्हें लिखा- ब्रो, मैंने तुमसे बात करने की कोशिश कर रहा हूं. मुझे नहीं पता कि तुम परेशान हो, व्यस्त हो या फिर पता नहीं क्या हुआ. लेकिन मुझे जल्दी कॉल करो. हमने बहुत अच्छी फिल्म बनाई है. अगर हम इसे सेलिब्रेट नहीं करेंगे, तो इसे कौन सेलिब्रेट करेगा-. ' मैंने ये मैसेज जनवरी में किया था.


सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' फेम पार्थ समथान हुए चोटिल, तस्वीर शेयर कर बोले- अब ठीक हो रहा हूं


क्या OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की 'खाली-पीली'? प्रोड्यूसर अली अब्बास जफर ने दिया ये जवाब